देश – Haryana Election: हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी के ऑफर पर आई AAP की प्रतिक्रिया, संजय सिंह ने दिया ये जवाब #INA

Haryana Assembly Election: हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राज्य में सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने से इनकार नहीं कर रही. हाल ही में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ, तो अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी राज्य में गठबंधन के सहारे चुनाव जीतने की ओर बढ़ रही है. दरअसल, हिमाचल चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन हो सकता है. क्योंकि राज्य में एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी के ऑफर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है.

क्या बोले आप नेता संजय सिंह

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ऑफर पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता बीजेपी को हराना है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल की सहमति से लिया जाएगा.

सोमवार को हुई थी कांग्रेस बैठक

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हुई. बैठक में 34 उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया. जिनमें 22 मौजूदा विधायकों को टिकट देने का फैसला लिया गया है. राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 नामों की सूची दी थी जिनमें से 34 नामों को मंजूरी दी गई. जबकि 15 नाम अभी लंबित हैं. 

गौरतलब है हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी गई है. इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 1 अक्टूबर को तय की थी. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा. हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया के मुताबिक, कांग्रेस बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर सकती है. उन्होंने विनेश फोगट को लेकर कहा कि मंगलवार तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button