देश – विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में होगी कांग्रेस-आप की जुगलबंदी? उम्मीदवारों की घोषणा से पहले तेज हुई गठबंधन की सरगर्मी – #INA

हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले कांग्रेस और भाजपा की तरह आम आदमी पार्टी ने भी अपने दम पर हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, मगर अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे आप की मंशा बदल रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप हाथ मिला सकते हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच एक सैद्धांतिक समझौता हो गया है, लेकिन अब सीटों के बंटवारे पर बात बननी बाकी है। इस मुद्दे पर बातचीत के लिए आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मुलाकात आज रात या कल हो सकती है। वहीं 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 4 सितंबर है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button