बिहार में अब पटना पुलिस कराएगी भैंस का पोस्टमार्टम, जानिए क्या है वजह #INA

post mortem of buffalo: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. इंसान तो इंसान अब वह जानवरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. सोमवार को भैंस चराकर लौट रहे दो भाइयों पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा भाई बाल-बाल बच निकला, लेकिन इस गोलीबारी में बेजुबान भैंस को भी गोली लग गई और उसकी भी मौत हो गई. जिसके बाद पटना पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, भैंस के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी अस्पताल भेज दिया गया है. शायद यह बिहार में पहली बार होगा, जब किसी भैंस का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 

जानिए क्यों भैंस का पटना पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम

जानकारी के अनुसार सोमवार को धनरूआ के नदवां सोनमई गांव के दो किसान भाई मुन्ना कुमार और नवल कुमार भैंस को चराकर घर लौट रहे थे. इसी वक्त 4-5 अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने नवल पर चाकू से हमला कर दिया. जैसे ही वह खून से लथपथ हुआ, अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इस बीच मु्ना कुमार खुद को बचाने के लिए भैंस के पीछे छिप गया. अपराधियों ने जब उस पर गोली चलाई तो वह बच गया, लेकिन गोली भैंस को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- Bihar में रहस्मयी बुखार ने छीनी 3 बच्चों की जिंदगी, दहशत में लोग, डॉक्टर भी हैं हैरान

बाइक सवार अपराधियों ने किसान और भैंस को बनाया निशाना

इस बीच गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों को देख अपराधी वहां से भाग निकले. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने मौके से बाइक, चाकू, गोली, पिस्टल बरामद किया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. फिलहाल सभी अपराधी फरार हैं. अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना पर जानकारी देते हुए मसौढ़ी पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और अपारधियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button