जानें बिना प्रेग्नेंट हुए कैसे बन सकते हैं मां? इस एक्ट्रेस ने अपनाया था ये तरीका #INA
Preity Zinta Surrogacy: बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सरोगेसी के जरिए मां बनी है. बता दें कि सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली प्रीती जिंटा कोई पहली नहीं है, बल्कि कई सेलेब्स सरोगेसी के जरिए मां बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरोगेसी क्या है और कैसे इसके जरिए लोग बच्चों को जन्म देते हैं. बता दें कि गर्भकालीन सरोगेसी तब होती है जब कोई दूसरा व्यक्ति किसी दूसरे कपल या व्यक्ति के लिए बच्चे को जन्म देता है. गर्भधारण करने वाले व्यक्ति को गर्भकालीन सरोगेट या गर्भकालीन वाहक कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने के पीछे हर इंसान का अपना-अपना कारण होता है. कई बार किसी कपल को बच्चे को बच्चे नहीं हो रहे हों या प्रेग्नेंसी में किसी तरह की परेशानी आ रही है, ऐसे में महिलाएं सरोगेसी के जरिए मां बनने का निर्णय लेती है.
क्या है सरोगेसी
जब किसी महिला को प्रेग्नेंसी में किसी तरह की दिक्कत आती है तो ऐसे समय में महिलाएं सरोगेसी के जरिए मां बनने का निर्णय लेती है. वैसे तो आज के समय में काफी लोग अपनी बॉडी की शेप खराब न हो इसके लिए भी सरोगेसी की मदद लेती हैं. बता दें कि सरोगेसी के जरिए मां बनने के लिए एक महिला अपने बच्चे को जन्म देने के लिए किसी दूसरी महिला के गर्भ को किराए पर लेती हैं. सरोगेसी में कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिए दूसरे कपल के लिए प्रेग्नेंट होती है. सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने के कई कारण हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार जो महिला अपने गर्भ में किसी दूसरी महिला के बच्चों को पालकर जन्म देती है उसे सरोगेट मदर कहा जाता है.
क्या है इसका प्रोसेस
सरोगेसी के जरिए मां बनने के लिए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है. जानकारी के लिए सरोगेसी में एक महिला और बच्चे की चाह रखने वाले कपल के साथ एक एग्रीमेंट साइन करवाया जाता है. इस एग्रीमेंट में ये लिखा होता है कि बच्चे के जन्म होते ही उसे कानूनन तौर पर जिन्होंने सरोगेसी कराई है ये बच्चा उन्हें सौंप दिया जाएगा. इसमें सरोगेट मां को प्रेग्नेंसी के दौरान मेडिकल ट्रीटमेंट और उनके जरूरतों की सभी बातों का खास ध्यान रखा जाता है. सरोगेसी के दौरान पिता या डोनर का स्पर्म सरोगेसी अपनाने वाली महिला के एग्स से मैच करवाया जाता है. इस सरोगेसी में सरोगेट मदर ही बॉयोलॉजिकल मदर होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें: पेट की चर्बी कम करने के लिए रोजाना सुबह करें ये उपाय, Belly Fat से ऐसे मिलेगा छुटकारा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.