देश – यौन शोषण का जिक्र आते ही रो पड़े बृजभूषण शरण सिंह, मंच पर ही छलके पूर्व सांसद के आंसू – #INA
यूपी के बाहुबली नेता और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अलग ही रूप गुरुवार को देखने को मिला। गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब उनके ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों की चर्चा हुई तो बृजभूषण शरण सिंह रो पड़े। उनकी दोनों आंखें आंसुओं से भर गईं। कंधे पर लटकाए सफेद गमछे से आंसुओं को गिरने से रोकने के लिए कई बार पोछते रहे। जब खुद बोलने पहुंचे तो अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई भी दी। कहा कि मैंने उसी समय कहा था कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की साजिश थी।
बृजभूषण शरण सिंह निजी विद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच से लोगों को एमएलसी अवधेश सिंह सम्बोधित कर रहे थे। एमएलसी ने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों की तरफ से लगे आरोपों का जिक्र कर दिया। कहा कि पूर्व सांसद पर लगाए गए आरोप फर्जी हैं। यह सुनते ही मंच पर बैठे बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। उनकी दोनों आंखें आंसुओं से भर गईं। गमछे से आंसुओं को पोछने की कई बार कोशिश करते भी वह दिखाई दिए।
इसके बाद जब बृजभूषण खुद बोलने पहुंचे तो निशाने पर कांग्रेस को ले लिया। महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात और चुनाव लड़ने की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पहले ही कहता था कि मेरे खिलाफ कांग्रेस वालों ने साजिश रची थी। बृजभूषण ने हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने ही मेरे खिलाफ साजिश रची थी।
बृजभूषण शरण सिंह के भावुक होने के पीछे माना जा रहा है कि भाजपा से साइडलाइन कर देना है। बृजभूषण शरण सिंह पहले भी मीडिया से कहा था कि उन्हें इस बात का मलाल है कि पार्टी उन्हें दुबारा मौका नहीं देगी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी में उनका चैप्टर अब खत्म हो गया है। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के कारण ही भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह को इस बार लोकसभा के लिए टिकट नहीं दिया था। हालांकि उनकी जगह बेटे को भाजपा ने मैदान में उतारा और वह जीतकर सांसद भी बन गए हैं।
महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इन गंभीर आरोपों के चलते उनके खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.