Giriraj Singh Attacked: हमले के बाद गिरिराज सिंह ने क्यों शेयर की त्रिशूल वाली तस्वीर? समझें मायने #INA
Giriraj Singh Attacked: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शनिवार को एक मुस्लिम युवक ने हमला कर दिया. हमलावर की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में सामने आई है. मोहम्मद सैफी ने गिरिराज सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वह बेगूसराय के बलिया प्रखंड में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. हमले के बाद उन्होंने अपने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ में त्रिशुल लिए दिख रहे हैं. सवाल ये है कि गिरिराज सिंह ने हमले के बाद क्यों त्रिशूल वाली तस्वीर शेयर की? जानिए,
हमले के पीछे कट्टरपंथी?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Attack on Union Minister Giriraj Singh) पर हुए हमले ने आम से लेकर खास सभी लोगों को हैरान कर रख दिया है. पुलिस हमलावर मोहम्मद सैफी पूछताछ कर रही है. उसने गिरिराज सिंह पर हमला क्यों किया, उसके साथ कौन-कौन था. कट्टरपंथियों की साजिश के एंगल से भी मामले में जांच की जा रही है. वहीं, हमले के बाद गिरिराज ने कहा, ‘मैं डरूंगा नहीं और अपना काम जारी रखूंगा. चाहे कितने भी आतंक फैलाने वाले आ जाएं, मुझ पर इसका कोई असर नहीं होगा.’
ये भी पढ़ें: Assam: मुस्लिम सियासत में हिमंता ने मचाया तहलका! जानिए क्यों कहे जाने लगे हिंदुत्व के बड़े खिलाड़ी?
‘मुसलमानों ने इतना विरोध किया’
उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में बेगूसराय में मुसलमानों का मेरे प्रति जो रवैया रहा और जो नतीजे आए. मेरे इलाके के मुसलमानों ने इतना विरोध किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनमें इतनी हिम्मत आ गई कि जब मैं जनता दरबार में था, तो कई एसडीओ, डीएसपी की मौजूदगी के बावजूद इसने इतनी बदतमीजी की. हालांकि, हमला विफल रहा. इसने बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.’
यहां देखें- Giriraj Singh Attacked Video
A ward councillor who raised “murdabad” slogans and moved “aggressively” towards Union minister #GirirajSingh at a #JantaDurbar programme in #Bihar’s #Begusarai on Saturday was roughed up by the #BJP MP’s supporters and taken into custody by the police.
The #BegusaraiPolice said… pic.twitter.com/kItMmnXUHn
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) September 1, 2024
ये भी पढ़ें: क्यों तूल पकड़ता जा रहा हिंदू-मुस्लिम मुद्दा, योगी-मोहन के बाद अब हिमंता ने दिखाए तेवर, क्या है असली वजह?
‘अगर रिवॉल्वर होती तो…’
मामले की गंभीरता को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर इस आदमी के हाथ में रिवॉल्वर होता तो जिस तरह से इसने मुझ पर हमला किया, मुझे मार देता. हालांकि, उसका हमला विफल रहा. उसने बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.’ साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’. बता दें कि सीएम योगी ने ये बयान बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के संदर्भ में कहा था.
#WATCH | On the alleged attack on him during an event in Begusarai, Union Minister Giriraj Singh says, “In this election, the attitude of Muslims towards me in Begusarai and the results that came, Yogi Adityanath rightly said that “Batenge to Katenge”. If this man had a revolver… pic.twitter.com/lIkgpVHeps
— ANI (@ANI) August 31, 2024
त्रिशुल वाली तस्वीर के क्या मायने?
हमले के बाद गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नई प्रोफाइल तस्वीर लगाई, जिसमें वो हाथ में त्रिशुल लिए दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है. हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी. धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है.’ इस तरह उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की है कि धर्म की रक्षा के लिए त्रिशुल जरूरी है.
त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आपसब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है। pic.twitter.com/7Rg7CfyKhL
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 31, 2024
त्रिशुल एक भारतीय हथियार है, जिसे हिंदू चिह्न के रूप में भी प्रयुक्त किया जाता है. इसे भगवान शिव अपने हाथ में धारण करते हैं, जो उनकी शक्ति का प्रतीक है. त्रिशुल पवित्रता और शुभकर्म का प्रतीक के अलावा बुरी शक्तियों के विनाश का भी प्रतीक है. इस तरह गिरिराज सिंह ने त्रिशुल वाली तस्वीर शेयर कर ये हमलवारों को साफ संदेश देने की कोशिश की है कि वो उनसे डरने वाले नहीं है. बुरी ताकतों के खिलाफ वे खड़े रहेंगे और उनका डटकर मुकाबला करेंगे.
ये भी पढ़ें: Assam New Muslim Marriage Law: क्या है असम का नया मुस्लिम मैरिज लॉ, जानिए क्यों खत्म किया काजियों का रोल?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.