PM Kisan yojna: इन 64 लाख से ज्यादा किसानों की हुई चांदी, खाते में क्रेडिट होंगे 7000 रुपए, सरकार ने बनाई लाभार्थियों की लिस्ट #INA
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. इसी तरह राज्य सरकार भी अपने यहां किसानों को कुछ लाभकारी योजनाओं का संचालन करती हैं. यहां जिस योजना की बात हो रही है उसका नाम है रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) जिसके तहत किसानों को सालाना 10 हजार रुपए का लाभ दिया जाता है. हालांकि ये लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है. जिनका रजिस्ट्रेशन पीएम किसान निधि के तहत हुआ है. आपको बता दें कि तेलंगाना की सरकार किसानों के खाते में सालाना 10,000 रुपए का लाभ देती है. प्रति 6 माह में किसानों के खाते में ये लाभ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें : EPFO: लाखों खाता धारकों के लिए बड़ी खबर, 7 लाख रुपए का हो जाएगा नुकसान, तुरंत कर लें ये काम
इस तरह मिलेंगे 7000 रुपए
रायथुबंधु योजना के तहत साल में दो बार 5000-5000 रुपए का लाभ दिया जाता है. जानकारी मिल रही है कि जब पीएम किसान निधि के तहत मिलने वाली 18वीं किस्त पात्र किसानों के खाते में आएगी. लगभग उसी समय रायथुबंधु योजना के तहत मिलने वाली 5000 रुपए की किस्त भी दी जाएगी. यानि कुल 7000 रुपए तेलंगाना के किसानों के खाते में जमा किये जाएंगे. हालांकि इन दोनों किस्तों में टाइम का वैरिएशन हो सकता है. लेकिन कुछ ही समय के अंतराल पर ये धनराशि किसानों के खाते में डाली जाती है.
किन किसानों को मिलता है लाभ
जानकारी के मुताबिक, रायथु बंधु योजना केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की तरह काम करती है. 2018 में शुरु हुई इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 10 हज़ार रुपये भेजती है. फसल के दोनों सीजन रबी और खरीफ शुरू होने से पहले सरकार 5-5 हजार रुपये किसानों के खाते में डालती है.वही इन किसानों को पीएम किसान योजना का भी लाभ मिलता है, ऐसे में इन किसानों के खाते में सालाना 16 हजार रुपए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाते है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.