देश – 'विमान में बम है', मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट में मिला मैसेज, करना पड़ा डायवर्ट – #INA

विस्तारा की एक फ्लाइट को शुक्रवार को सुरक्षा कारणों के चलते अपने रूट में बदलाव करना पड़ा। विस्तारा बोइंग 787 ने मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरी थी, मगर उसे तुर्की की ओर मोड़ दिया गया। आज शाम करीब 7:05 बजे एर्जुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उसकी लैंडिंग हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के टॉयलेट में एक संदिग्ध टिश्यू पेपर मिला जिस पर लिखा था, ‘एयरप्लेन में बम है।’ क्रू मेंबर्स को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने विमान को तुरंत डायवर्ट करने का फैसला लिया।

एयरलाइन ने बयान जारी करके कहा कि विमान में चालक दल को सुरक्षा चेतावनी के बारे में पता चला। इसे देखते हुए फ्लाइट को सुरक्षित रूप से एरजुरम हवाई अड्डे पर उतारा गया। प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। बयान के अनुसार, विस्तारा अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। विमान में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या जैसे अन्य ब्यौरे के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में भी मिली थी धमकी 

गौरतलब है कि दिल्ली से बर्मिंघम जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को संदिग्ध तकनीकी खामियों के कारण बुधवार को एहतियातन मॉस्को में उतारा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि आवश्यक जांच के बाद विमान ने मॉस्को से उड़ान भरी और गुरुवार सुबह बर्मिंघम में उतरा। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध तकनीकी समस्याओं के कारण विमान को मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारा गया। जांच के बाद विमान बर्मिंघम के लिए रवाना हुआ। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button