Haryana: ‘राजनीति के लिए बेटियों के सम्मान को फोगाट-पूनिया ने पहुंचाई ठेस’, कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह #INA
रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा नेता और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई. शरण सिंह ने दोनों खिलाड़ियों पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए बेटियों के सम्मान पर चोट की है. बृजभूषण ने खुद पर लगाए गए आरोपों के बारे में कहा कि जिन दिन की बात हो रही है. मैं उस दिन में ही नहीं था.
राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल
बृजभूषण ने कहा कि वह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं था बल्कि कांग्रेस का आंदोलन था. कांग्रेस ने हमारे खिलाफ षड़यंत्र रचा है. मैं हरियाणा की जनता को बताना चाहता हूं कि बजरंद या फिर विनेश ने लड़कियों के सम्मान के लिए आंदोलन नहीं किया था. उन्होंने राजनीतिक के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया. कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान किया है. बेटियों के सम्मान के लिए नहीं यह लोग राजीनिति के लिए आंदोलन कर रहे थे.
फोगाट चीटिंग से पहुंची ओलंपिक
शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत में मुकुट है लेकिन इन्होंने कुश्ती गतिविधियों को करीब 2.5 साल तक रोक दिया था. फोगाट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं कुश्ती विशेषज्ञों से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है. फोगाट कुश्ती ट्रायल जीतकर नहीं गईं बल्कि चीटिंग से गई. आपने जूनियर खिलाड़ियों का हक मारा है. भगवान ने आपको सजा दी है.
बेटियों के अपमान का जिम्मेदार- फोगाट और पूनिया
उन्होंने आगे कहा कि मैं बेटियों का अपमान नहीं किया हूं. मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं. बेटियों के अपमान के दोषी पूनिया और फोगाट हैं. बेटियों के अपमान के जिम्मेदार भूपेंद्र हुड्डा हैं, जिन्होंने आंदोलन की पूरी कहानी गढ़ी. अगर भाजपा मुझे हरियाणा में प्रचार का मौका देती है तो मैं जाउंगा. कांग्रेस का एक दिन पछतावा जरूर होगा.
एक दिन पहले, सिंह ने दावा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा के लोगों ने मुझे कहा था कि आप हमारे यहां से चुनाव लड़ें. हम आपको जीता देंगे. उस वक्त मैंने मना कर दिया था. कांग्रेस ने पहलवानों के साथ मिलकर देश से कुश्ती खत्म कर दी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.