देश – आरजी कर अस्पताल को लेकर नया विवाद; 3 घंटे तक बहता रहा खून, इलाज नहीं मिलने से लड़के की मौत – #INA
पश्चिम बंगाल में अब 28 वर्षीय बिक्रम भट्टाचार्जी नाम के शख्स की मौत पर हंगामा खड़ा हो गया है। ट्रक की चपेट में आने के बाद शुक्रवार को उसे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग को ‘ज्वाइंट प्लेटफार्म ऑफ डॉक्टर्स’ के आंदोलन के चलते कोलकाता के सभी 5 मेडिकल कॉलेजों में हेल्प डेस्क बंद करने पड़े था, जिसके एक दिन बाद की यह घटना है। रिपोर्ट के मुताबिक, हुगली के कोननगर के युवक को घायल अवस्था में आरजी कर मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर निशाना साधा है। टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि बिक्रम भट्टाचार्जी को इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, हॉस्पिटल की ओर से इन आरोपों का खंडन किया गया है। बिक्रम भट्टाचार्जी के परिवार ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जनरल एंट्री डायरी बनाई गई थी।
अभिषेक बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की दी सलाह
टीएमसी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘सड़क दुर्घटना के चलते कोननगर के युवा की जान चली गई। 3 घंट तक उसके शरीर से खून बहता रहा, मगर उसे इलाज नहीं मिला। आरजी कर घटना के विरोध में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों की मांगें उचित भी हैं। मगर, मैं उनसे कुछ इस तरह से विरोध करने की अपील करता हूं जिससे जरूरी चिकित्सा सेवाएं बाधित न हों।’
‘…ऐसा करना तो गैर इरादतन हत्या के समान’
अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर आगे लिखा, ‘उपेक्षा के चलते किसी की मौत हो जाना तो गैर इरादतन हत्या के समान है। अगर विरोध जारी रखना है तो इसे सहानुभूति और मानवता के साथ करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि निष्क्रियता के कारण और किसी की जान जोखिम में न पड़े।’ मालूम हो कि आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में बीते महीने 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। इसके एक दिन बाद ही आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच सीबीआई की ओर से की जा रही है। कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी अरेस्ट किया जा चुका है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.