Noida कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, विदेश भेजने के नाम पर चल रहा था काला धंधा, महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार #INA

दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा में एक कॉल सेंटर पर अचानक पुलिस छापेमार कार्रवाई करती है. सूचना मिलते ही ऑफिस में अचानक अफरा-तफरी मच जाती है. पूरा मामला नोएडा सेक्टर 63 का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस केस में शामिल 6 महिलाओं समेत 9 लोगों को हिरामत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां आरोपी विदेश में नौकरी दिलाने और वर्क वीजा में मदद करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे.

विदेश भेजने का देते थे लालच

पुलिस उपायुक्त (जोन II) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को दुबई, कनाडा और सार्बिया भेजने की पेशकश की थी. पुलिस ने सेक्टर 63 के ई-ब्लॉक में छापेमारी के बाद छह महिलाओं सहित नौ लोगों को इस मामले में पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों से 24 लैपटॉप, तीन सीपीयू, एक एलईडी टीवी, एक कीबोर्ड और नकली दस्तावेज जब्त किए हैं, अवस्थी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और इनकी हिस्ट्री की जांच की जा रही है.

जुलाई में भी हुई थी कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले बीते जुलाई महीने में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिए ठग लोगों को लोन और इश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर चूना लगाते थे. अधिकारियों ने कहा था कि धोखाधड़ी के आरोप में नौ महिलाओं सहित ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने इस मामले में बताया था कि गिरोह के पास 10 हजार लोगों का डेटा था. सेक्टर 51 के एक मार्केट की चौथी मंजिल पर बने इस फर्जी कॉल सेंटर से यह गिरोह ठगी का काम करता था. अपराध रोकने वाली टीम (सीआरटी) और सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में इसका भंडाफोड़ किया था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button