देश – कांग्रेस छोड़ दो, वरना… बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज – #INA

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन करने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। पहलवान बजरंग पूनिया को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। एक विदेशी फोन नंबर से आए मैसेज में उन्हें कहा गया है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो, वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा, ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर ले, ये हमारी आखिरी और पहली चेतावनी है। धमकी मिलने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में ​मामला दर्ज करवाया है। पुलिस विदेशी नंबर को ट्रेस करने की ​को​शिश कर रही है। इसमें साइबर क्राइम एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।

कांग्रेस ने बनाया है किसान मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष

दो दिन पहले पहलवान बजंरग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस ज्वाइन की थी। कांग्रेस ने बजरंग को कांग्रेस किसान मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेलवे से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उन्होंने भाजपा पर हमला बोला था। बजरंग ने कहा था कि हम कांग्रेस और देश को मजूबत करेंगे। पहलवानों के संघर्ष में भाजपा हमारे साथ खड़ी नहीं हुई और कांग्रेस में आने पर हमारी आलोचना हो रही है।

चुनाव लड़ने से कर चुके हैं इनकार

पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ पूर्व के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने बृजभूषण पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले साल धरना दिया था। इस घटना के बाद से ही भाजपा के प्रति उनमें नाराजगी देखी जा रही थी। पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बजरंग पूनिया ने कल कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है। हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन राज्यसभा भेजे जाने पर कहा कि ये पार्टी को तय करना है।

रिपोर्ट: माेनी देवी

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button