देश – Video: मुंबई एयरपोर्ट पर टला खतरनाक हादसा.. एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए दो विमान #INA
मुंबई हवाईअड्डे पर शनिवार शाम रनवे पर दो उड़ानें खतरनाक तरीके से एक-दूसरे के करीब आ गईं. दरअसल इंडिगो की एक उड़ान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरी, जबकि एयर इंडिया की एक उड़ान अभी भी उड़ान भर रही थी. निकट चूक की घटना में दो एयरबस A320neos शामिल थे. विमानन समाचार आउटलेट सिंपल फ्लाइंग ने एक रिपोर्ट में कहा कि, इंडिगो की उड़ान 5053 देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे (आईडीआर) से उड़ान भर रही थी और रनवे 27 पर उतर रही थी, जबकि एयर इंडिया की उड़ान 657 तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआरवी) के लिए उड़ान भर रही थी.
उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि, एयर इंडिया एयरबस उड़ान भरने में सक्षम था और बिना किसी घटना के उड़ान भरने में सक्षम था, लेकिन संभवतः उसे पीछे से आ रहे दूसरे विमान के बारे में पता नहीं था.
Very Close call today at VABB. @IndiGo6E tries to land while an aircraft is still on the roll on RW27. #AvGeek pic.twitter.com/tbHsDXjneF
— Hirav (@hiravaero) June 8, 2024
इंडिगो ने विमानन समाचार आउटलेट को एक बयान में कहा कि, “8 जून, 2024 को, इंदौर से इंडिगो की उड़ान 6E 6053 को एटीसी द्वारा मुंबई हवाई अड्डे पर लैंडिंग की मंजूरी दी गई थी. पायलट इन कमांड ने दृष्टिकोण और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी निर्देशों का पालन किया. इंडिगो में, यात्री सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, और हमने प्रक्रिया के अनुसार घटना की रिपोर्ट की है.”
पिछले साल 17 नवंबर को इंडिगो के दो विमान खतरनाक तरीके से एक-दूसरे के करीब आ गए थे. यह तब हुआ जब वे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से बाहर निकल रहे थे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.