देश – ओलंपिक में मुझे मेडल न मिलने से खुश लोगों पर चलना चाहिए देशद्रोह का केस, विनेश फोगाट क्यों भड़कीं – #INA

पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट ने ओलंपिक 2024 में पदक न जीत पाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग पेरिस ओलंपिक में उनकी हार से खुश हुए, उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, क्योंकि इससे देश का अपमान हुआ है। इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में विनेश ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘बीते डेढ़ साल से ऐसे बयान आ रहे हैं। यह उनकी मानसिकता को दिखाता है। अगर ऐसा कहा जा रहा है कि वे खुश हैं कि मैं ओलंपिक में नहीं जीती, तो उन पर देशद्रोह का केस बनता है। यह मेडल मेरा नहीं बल्कि पूरे देश का था। इसलिए उन्होंने राष्ट्र का अपमान किया है।’

हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अनिल विज ने विनेश फोगाट को कांग्रेस की बेटी बताया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं देश की बेटी हूं और हमेशा रहूंगी।’ कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की आज शुरुआत की। उन्होंने रविवार को कहा कि उन्हें लोगों के आशीर्वाद से हर लड़ाई जीतने की उम्मीद है। 30 वर्षीय फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

जुलाना में विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत

जुलाना पहुंचने पर विनेश फोगाट का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बुजुर्गों, महिलाओं और विभिन्न खापों के सदस्यों समेत उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया व आशीर्वाद दिया। कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें उनका नाम भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल था। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख व भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सबसे आगे रहे थे। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की।

बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर क्या कहा

कार के ऊपर खड़ी विनेश फोगाट ने लोगों का आशीर्वाद लिया। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके वाहन के चारों ओर खड़े थे। ढोल की थाप के बीच उनके समर्थकों ने ‘विनेश फोगाट जिंदाबाद’ के नारे लगाए। बृजभूषण शरण सिंह पर सवाल का जवाब देते हुए फोगाट ने कहा, ‘बृजभूषण देश नहीं हैं। मेरा देश मेरे साथ खड़ा है। मेरे प्रियजन मेरे साथ खड़े हैं और वे मेरे लिए मायने रखते हैं।’ बृजभूषण ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने WFI पर नियंत्रण और भाजपा पर हमले की अपनी साजिश में फोगाट और पूनिया को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया। एक सवाल के जवाब में फोगाट कहा, ‘मेरे चाहने वालों ने मेरा साथ दिया। जैसे उन्होंने कुश्ती में जीत सुनिश्चित की, वैसे ही वे यहां भी अपना आशीर्वाद जारी रखेंगे और उनके आशीर्वाद से हम हर लड़ाई जीतेंगे।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button