कासगंज। राजकीय पॉलिटेक्निक में तोड़फोड़ करने व प्रधानाचार्य से अभद्रता करने के मामले को प्रावधिक शिक्षा अनुभाग ने गंभीरता से लिया है। विशेष सचिव ने इस मामले के आरोपी एमएमआईटी के व्याख्याता से स्पष्टीकरण मांगा है। व्याख्याता को लिखित जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
एमएमआईटी के व्याख्याता उपदेश कुमार यादव ने 5 सितंबर 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक में जाकर तोड़फोड़ कर दी तथा तत्कालीन प्रधानाचार्य राजन सिंह से अभद्रता की। उन्होंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। इसके बाद मामला शासन के संज्ञान में पहुंचा। इसे सरकारी कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन माना गया। प्राविधिक शिक्षा अनुभाग के विशेष सचिव अजीज अहमद ने इस मामले में उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। विशेष सचिव ने स्पष्ट किया है कि यदि वे निर्धारित समय में अपना जवाब नहीं देंगे तो यह समझा जाएगा कि उनको इस प्रकरण में कुछ भी नहीं कहना। इसके बाद उपलब्ध अभिलेखों के परिप्रेक्ष्य में गुण दोष के आधार पर यथोचित निर्णय लिया जाएगा।