यूपी – Hardoi: चिकन के शौक को पूरा करने के लिए अपराधी बन गया युवक, स्वैप मशीन समेत गिरफ्तार – INA

चिकन खाने का शौक पूरा करने के लिए युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर स्वैप मशीन से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिए। किसी को पता नहीं चला तो फिर ऐसी घटनाओं को आए दिन अंजाम देने लगा। माधौगंज थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक ने न सिर्फ हरदोई जनपद में बल्कि उन्नाव जनपद के किला चौकी क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कार्ड बदलकर रुपये निकाल लिए थे।
माधौगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गब्भी निवासी शमशुल 22 नवंबर को इंडियन बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। कार्ड लगाने पर भी रुपये नहीं निकले तो पीछे खड़े दो युवकों ने मदद करने की बात कहकर एटीएम कार्ड ले लिया। इसी बीच ओटीपी देखने के दौरान युवकों ने शमशुल का एटीएम कार्ड बदल दिया। शमशुल को शक हुआ तो आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
शनिवार रात माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव अपनी टीम के साथ बघौली मार्ग पर वाहनों की जांच का अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार दो लोग भागने लगे। पुलिस ने रोका तो बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग निकला, लेकिन मौके से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पता हरियाणा के हिसार जनपद के हांसी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, गणेश कालोनी के मकान नंबर 66 निवासी संदीप बताया।


संदीप के पास से पुलिस को स्वैप मशीन, एक मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, एक एडॉप्टर और दो डाटा केबल मिलीं। पूछताछ के दौरान संदीप ने बताया कि हरदोई शहर में 20 नवंबर को एटीएम कार्ड बदलकर 22,986 रुपये और उन्नाव जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी क्षेत्र में भी 59,998 रुपये 22 नवंबर को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि संदीप के साथी की तलाश की जा रही है। खाने-पीने के शौक को पूरा करने के लिए घटनाओं को अंजाम देता था। संदीप चिकन खाने का शौकीन है। उसके मोबाइल और स्वैप मशीन से मिले रिकॉर्ड के मुताबिक अलग-अलग तारीखों में एक ही दिन में दो बार तक चिकन मंगाकर खाता था। महंगे होटलों में भी अपने दोस्त के साथ रुकता था।

 


बाइक से निकलता था और रास्ते भर देता था घटनाओं को अंजाम
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में संदीप ने कई और राज उगले हैं। संदीप अपने साथी के साथ बाइक से हिसार से निकलता था। कभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से तो कभी किसी दूसरे रास्ते से यह लोग गुजरते थे। रास्ते में ही एटीएम कार्ड बदलकर घटनाओं को अंजाम दे देते थे। हरदोई जनपद के बिलग्राम कस्बे में 22 अगस्त को भी इन लोगों ने एटीएम कार्ड बदलकर 22,500 रुपये ट्रांसफर कर लिए थे।

दहेज में मिली बाइक का घटनाओं में हो रहा था इस्तेमाल
संदीप विवाहित है और बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र भी है। संदीप को दहेज में बाइक मिली थी। बाइक का इस्तेमाल वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए करने लगा। दरअसल, जब संदीप के पास से मिली बाइक का रिकॉर्ड निकलवाया गया तो यह उसकी सास के नाम पंजीकृत थी। तब पूछताछ में संदीप ने बाइक दहेज में मिलने की बात बताई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button