चिकन खाने का शौक पूरा करने के लिए युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर स्वैप मशीन से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिए। किसी को पता नहीं चला तो फिर ऐसी घटनाओं को आए दिन अंजाम देने लगा। माधौगंज थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक ने न सिर्फ हरदोई जनपद में बल्कि उन्नाव जनपद के किला चौकी क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कार्ड बदलकर रुपये निकाल लिए थे।
माधौगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गब्भी निवासी शमशुल 22 नवंबर को इंडियन बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। कार्ड लगाने पर भी रुपये नहीं निकले तो पीछे खड़े दो युवकों ने मदद करने की बात कहकर एटीएम कार्ड ले लिया। इसी बीच ओटीपी देखने के दौरान युवकों ने शमशुल का एटीएम कार्ड बदल दिया। शमशुल को शक हुआ तो आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
शनिवार रात माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव अपनी टीम के साथ बघौली मार्ग पर वाहनों की जांच का अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार दो लोग भागने लगे। पुलिस ने रोका तो बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग निकला, लेकिन मौके से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पता हरियाणा के हिसार जनपद के हांसी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, गणेश कालोनी के मकान नंबर 66 निवासी संदीप बताया।