देश – शिमला में मस्जिद निर्माण के विरोध में हंगामे की आशंका; इलाका छावनी में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर पहरा – #INA
शिमला का चर्चित संजौली मस्जिद विवाद का मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा है। हिन्दू संगठनों और स्थानीय लोगों ने 11 सितंबर को उपनगर संजौली में लोगों के पहुंचने का आह्वान किया है। हिन्दू संगठनों और आक्रोशित लोगों ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज और वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। इसे देखते हुए शिमला पुलिस ने पहरेदारी बढ़ा दी है। आलम यह है कि संजौली इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस ने यहां मोर्चा संभालते हुए चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात कर दिए हैं।
शिमला पुलिस के अलावा दो बटालियनों पांचवीं और छठी के जवानों को शिमला बुलाया गया है। सादे कपड़ों और वर्दीधारी पुलिस के जवानों की तैनाती करते हुए पुलिस पहले से ही सतर्क हो गई है। संजौली मस्जिद को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए पुलिस धारा-144 भी लागू कर सकती है। शिमला पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को नामजद कर लिया है जिनके खिलाफ पहले से ही केस चले है या जमानत पर बाहर चल रहे है।
मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर उपजे विवाद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क है। डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी यहां सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लेते हुए वस्तुस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दरअसल, सोशल मीडिया में प्रदर्शन को लेकर मैसेज और वीडियो वायरल हुए हैं। स्थानीय लोगों की ओर से गठित हिंदू संघर्ष समिति की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें लोगों से 11 सितंबर को सुबह 11 बजे संजौली आने का आह्वान किया गया है। पुलिस अब संदिग्धों पर नजर रखे हुए है। वहीं मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। लोगों को पूछताछ और पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
संजौली बाजार में बने वॉक-वे के दोनों ओर पुलिस जवान तैनात किए है, जबकि वॉक-वे के लिए बीच से जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग करके रोक दिया गया है। संजौली चौक, ढली टनल, दुकानों के बाहर भी जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। संजौली पुलिस चौकी के समीप पुलिस जवानों की तीन बसें खड़ी की गई हैं। इसमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
बता दें कि संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण मामले की बीते शनिवार को शिमला नगर निगम के कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने मस्जिद में अवैध तौर पर बनी पांच मंजिलों को लेकर वक्फ बोर्ड और मस्जिद प्रबंधन से जवाब तलब किए थे। कोर्ट ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता से अवैध निर्माण को लेकर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है। वक्फ बोर्ड से भी निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को निर्धारित है।
रिपोर्ट- यूके शर्मा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.