घर के हॉल को अटैक्टिव और क्लासी लुक देने के लिए ऐसे करें डेकोर, यहां देखें यूनिक आइडियाज #INA

Flower wall decor unique ideas: हर कोई चाहता है कि उसका घर दिखने में सबसे सुंदर हो. उसको देखकर लोग कहें कि वाह क्या डेकोरशन है. घर की सजावट करना हो तो फ्लावर से अच्छा कोई ऑप्शन हो नहीं सकता, जिन्हें देखते ही पॉजिटिव फीलिंग आती है. ऐसे में आपको फ्लावर वॉल डेकोर के यूनिक आइडियाज बता रहे हैं. जो हॉल को न्यू और क्लासी लुक देने में मदद कर सकते हैं. फ्लावर वॉल डेकोर से हॉल काफी कूल और अटैक्टिव लगेगा. अगर आप अपने घर को एक नया और क्लासी लुक देने की सोच रहे हैं तो आइडियाज आपके काफी काम आएंगे. अपनी पसंद और बजट के मुताबिक इसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं. ये  यूनिक आइडियाज आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए खाली दीवारों में जान फूंकने का काम कर सकते हैं.

फ्लावर वॉल पेपर

_फ्लावर वॉल पेपर

सजावट के लिए अपने घर को फूलों से अपडेट करना हो तो कई रंगों और पैटर्न में फूलों के वॉल पेपर आते हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. हॉल को यूनिक लुक देने के लिए फ्लावर वॉल पेपर एक आसान और बजट के मुताबिक बेहतर तरीका हो सकता है.

​फूलों के स्ट्रिंग या लटकन

flower wall decor

फूलों के स्ट्रिंग या लटकन एक शानदार तरीका है अपने घर को एक एलिगेंट लुक देने का.  इसके लिए आप कई तरह के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें दीवार के सहारे लगा सकते हैं या फिर लटकन की तरह डिजाइन कर सकते हैं. इससे दीवार सिर्फ अच्छी नहीं लगेगी बल्कि अट्रैक्ट भी करेंगी.

फ्लावर वॉल पेंटिंग या फ्रेम ​

flower wall decor

हॉल को अटैक्टिव और क्लासी लुक देने के लिए फ्लावर वॉल पेंटिंग का सहारा ले सकते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से फूलों की डिजाइन का सिलेक्शन कर सकते हैं. अगर पेंटिंग बनवाने में मुश्किल लग रही हो तो आप फ्रेम्स भी बना सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह के फूलों को चुन सकते हैं फिर उनका फ्रेम बनवा सकते हैं.

​फ्लावर वॉल टाइल्स

_फ्लावर वॉल टाइल्स

फूलों की दीवार के लिए टाइल्स कई रंगों और पैटर्न में आते हैं इसलिए घर की सजावट के साथ मेल खाने वाले टाइल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.  घर को कलरफुल और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए फ्लावर वॉल टाइल्स भी आपकी मदद कर सकते हैं. ये घर को मॉर्डन और एलिगेंट लुक देने का शानदार तरीका है.

​फूलों के गुलदस्ते

_फूलों के गुलदस्ते या कॉर्नर

नेचुरल तरीके से दीवारों को नया लुक देने के लिए फूलों के गुलदस्ते अच्छा ऑप्शन हैं आप चाहें तो फ्रेशनेस के लिए ताजा फूलों का इस्तेमाल भी सकते हैं. या फिर आर्टिफिशियल फूलों से भी सजावट कर सकते हैं. इसमें आपका बजट कम ही लगेगा क्योंकि आर्टिफिशियल फूल सालों साल तक चलेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बारिश में अखरोट में सीलन आने से हैं परेशान, ट्राय करें ये ट्रिक रहेंगे लंबे समय तक फ्रेश


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button