देश – हरियाणा चुनावों में AAP ने जारी की 11 नामों की पांचवीं लिस्ट, किस-किस को मिला टिकट; यहां देखें – #INA

हरियाणा विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 11 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है। इस तरह पार्टी अब तक कुल 72 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। शेष 18 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन अंतिम अवस्था में है। पार्टी ने राज्य की सभी 90 विधान सभा सीटों पर कैंडिडेट उतारने का ऐलान किया है। पांचवीं लिस्ट में रादौर से भीम सिंह राठी को टिकट दिया गया है, जबकि नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा, खरखौदा सीट से मनजीत फरमाना, गढ़ी सांपला किलोई से प्रवीण गुसखानी को टिकट दिया गया है।

इनके अलावा रोहतक जिले के तहत आने वाली कलनौर असेंबली सीट से नरेश बागरी, झज्जर से महेंद्र दहिया, अटेली से सुनील राव, रेवाड़ी से सतीश यादव और हाथिन से कर्नल राजेंद्र रावत को आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है।

इससे पहले आज ही (बुधवार को) आप ने 21 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें जुलाना विधानसभा सीट पर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की पूर्व पहलवान कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा था।  कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से यह सीट चर्चा का विषय बन गयी है। वहीं ‘आप’ प्रत्याशी कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेगी। ‘आप’ के ये सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाएं खत्म होने के बाद अकेले सभी 90 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है।  हरियाणा में नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। राज्य में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होना है। उसके बाद 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button