Tina Datta Viral Video: बप्पा की विदाई में इस एक्ट्रेस से हुई बड़ी भूल, फूट गया टब और फिर… #INA

Tina Datta Ganesh Chaturthi Video:  गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में लोग धूमधाम से मना रहे हैं और फिल्मी और टीवी सितारों ने भी बप्पा की मूर्ति स्थापित की थी. वहीं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी इस साल बप्पा का अपने घर में स्वागत किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने बप्पा की विदाई का वीडियो शेयर (Tina Datta Ganesh Visarjan Video) किया है. जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. टीना का मानना है कि बप्पा उनके घर से जाना नहीं चाहते हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

बप्पा की मूर्ति रखते ही फूटा टब

दरअसल, टीना दत्ता ने बप्पा को विसर्जित करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पहले एक बाल्टी में उन्हें रखने जाती हैं. लेकिन फिर उन्हें एहसास होता है कि बाल्टी छोटी पड़ गई और फिर वो  बप्पा को विसर्जित करने के लिए टब लाती है. लेकिन  बप्पा की मूर्ति के लिए ये टब भी छोटा पड़ जाता है और मूर्ति रखने के बाद फूट जाता है. टब फूटने से सारा पानी बाहर निकलने लगता है. ऐसे में इस वीडियो को शेयर करते हुए टीना ने कैप्शन में लिखा- ‘बप्पा का प्यार इतना मजबूत है कि वो अलविदा नहीं कहना चाहते हैं. ब्लेस फील हो रहा है क्योंकि वो मेरी तरफ हैं.अपनी मौजूदगी से वो हमारे घर पर अपना आशीर्वाद यूं ही बनाए रखें.’

ये भी पढ़ें- इस टॉप एक्ट्रेस ने झेला नेपोटिज्म, प्रभास की फिल्म से 4 दिन में कर दिया था बाहर; नाम सुनकर लगेगा झटका!

दो साल के बाद किया बप्पा का स्वागत

इससे पहले टीना ने बप्पा के स्वागत का एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उनके घर दो साल के बाद बप्पा आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर कैप्शन में लिखा था- ‘मेरे गणु बप्पा आखिरकार दो साल बाद घर आ गए…ये एक पुराने दोस्त के साथ फिर से जुड़ने जैसी फीलिंग है जो हमारे जीवन में प्यार, शांति और ढेर सारी खुशियां लेकर आते हैं. ये सिर्फ एक त्योहार नहीं है बल्कि परमात्मा के साथ पुनर्मिलन है, क्योंकि उनकी उपस्थिति शांति और खुशी की भावना लाती है जो केवल वही दे सकते हैं. गणपति बप्पा मोरया.’

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: ‘रूह बाबा’ बनकर सिनेमाघरों में कब लौटेंगे कार्तिक आर्यन? इस फिल्म से होगा महाक्लैश



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button