सोनी, जेबीएल और बोट जैसे Top Headphone Brands में मिलगा 70 घंटे तक का प्लेबैक टाइम, जमकर सुनें अपना फेवरेट गाना #INA

Top Headphone Brands: नया हेडफोन लेने वाले हैं और इससे पहले आप टॉप 5 हेडफोन ब्रांड्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ें. यहां हम आपको क्वालिटी, फीचर्स, कीमत और रेटिंग के आधार पर पांच सबसे अच्छे हेडफोन की जानकारी देंगे. साथ ही उनके फीचर्स के बारे में भी बताएंगे, जिससे आप अपने लिए उचित हेडफोन का चुनाव कर सकें. ये हेडफोन सोनी, जेबीएल, बोट और न्वॉइज जैसे बेहतरीन ब्रांड्स के हैं. इनमें आपको लंबे समय का प्लेबैक मिलेगा. क्रिस्टल क्लीयर साउंड में इनपर आप गाना सुन सकेंगे. साथ ही इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है. 

साधारण हेडफोन में हमें कई बार बाहरी शोर ज्यादा सुनाई पड़ता है और हम अपने गाने या डायलॉग को अच्छी क्वालिटी में नहीं सुन पाते हैं. लेकिन टॉप ब्रांड के हेडफोन न्वॉइज कैंसिलेशन सर्विस के साथ आते हैं, जो बाहरी शोर को अंदर नहीं आने देते. कुछ हेडफोन में माइक्रोफोन भी लगा होता है, जिससे आप इनपर ब्लूटूथ कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं. बेस्ट कंपनी के ये Wireless Headphones With Mic यूज करने में काफी आसान हैं. इनमें तारों का कोई झंझट नहीं होता.

इन Monitor For PC Under 5000 को स्टडी, वर्क और गेमिंग के लिए कर सकते हैं यूज

Top Headphone Brands के लिस्ट में से चुनें अपना फेवरेट हेडफोन

कुछ हेडफोन में डुअल पेयरिंग ऑप्शन भी होता है, जिससे आप अपने हेडफोन को दो अलग-अलग डिवाइस से पेयर कर सकते हैं. टॉप क्वालिटी के ये हेडफोन तुरंत चार्ज हो जाते हैं. इनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है, जिससे ये जल्दी खराब नहीं होते हैं. कुछ हेडफोन पर कंपनी 1 साल की वारण्टी भी दे रही है. लंबे समय तक यूज करने के लिए ये अच्छे हेडफोन ऑप्शन हैं. 

1. Noise Newly Launched Headphones

यह न्वॉइज का कार्बन ब्लैक कलर का हेडफोन है. साउंड और म्यूजिक इंडस्ट्री में इस ब्रांड का अच्छा-खासा नाम है. इसका प्लेबैक टाइम 70 घंटे का है. सिंगल चार्ज में आप इस हेडफोन को पूरे दिन यूज कर सकते हैं. इस हेडफोन को दो अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. इसका ऑडियो ड्राइवर 40 मिमी का है. Best Headphone Company के इस गैजेट पर आप रिच और पावरफुल साउंड क्वालिटी में गाना सुन सकते हैं. इसमें एक गेमिंग मोड फंक्शन भी है. 

Noise Newly Launched Headphones

यानी कि प्रोफेशनल गेमर्स के लिए यह एक अच्छा हेडफोन है. इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी BT v5.3 है. इस वाटरप्रूफ हेडफोन को आप कैसे  भी यूज कर सकते हैं. पानी गिरने से यह हेडफोन जल्दी खराब नहीं होगा. इसमें 5 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. Noise Newly Launched Headphones Price: Rs 1,999

2. boAt Rockerz 450 Headphones 

बोट का हेडफोन पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है. इसके हेडफोन को यंगस्टर्स खूब पसंद करते हैं. इसकी साउंड क्वलिटी इनती दमदार होती है कि फर्स्ट टाइम यूजर दूसरी बार किसी और ब्रांड का हेडफोन लेने की सोचते ही नहीं. ब्लैक कलर के इस हेडफोन में आपको 15 घंटे का सुपीरियर प्लेबैक टाइम मिलता है. 3 घंटे में यह हेडफोन 100% चार्ज हो जाता है. इस Wireless Headphones With Mic में 40 मिमी का ऑडियो ड्राइवर है. इसपर आप पूरे दिन एचडी ऑडियो में गाने सुन सकते हैं. 

boAt Rockerz 450 Headphones 

यह हेडफोन एर्गोनॉमिकली डिजाइन्ड है. इसमें पैडेड ईयरकुशन लगा हुआ है. लाइटवेट डिजाइन होने की वजह से यह हेडफोन यूजर्स को और भी ज्यादा पसंद आता है. ईजी एक्सेस कंट्रोल की मदद से आप इस हेडफोन को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें इन-बिल्ट माइक भी है, जिसस आप इससे फोन कॉल पर बात कर सकते हैं. boAt Rockerz 450 Headphones Price: Rs 1,998

3. Sony WH-CH520 Bluetooth Headphones

सोनी एक अच्छा और भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है. इसका ब्राउन कलर का यह हेडफोन दिखने में काफी क्लासी लगता है और बहुत अच्छा साउंड आउटपुट देता है. इसकी बैटरी लाइफ 50 घंटे की है. यानी कि 2 दिनों तक इस हेडफोन को आप बिना चार्ज किए यूज कर सकते हैं. साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग सर्विस भी है. अपनी म्यूजिक प्रेफरेंस के हिसाब से आप इसके साउंड क्वालिटी को कस्टमाइज कर सकते हैं. इस Best Headphone Company के प्रोडक्ट में कंप्रेस्ड म्यूजिक फाइल्स को बूस्ट करने की क्षमता है. 

Sony WH-CH520 Bluetooth Headphones

पूरे दिन यूज करने के लिए यह अच्छा हेडफोन है. इसका डिजाइन लाइटवेट और कंफर्टेबल है. इस हेडफोन पर आप क्रिस्टल क्लीयर हैंड्स फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं. इसमें इनबिल्ट माइक भी है. मल्टीप्वॉइंट कनेक्शन की मदद से इस हेडफोन को दो अलग डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. Sony WH-CH520 Bluetooth Headphones Price: Rs 4,484

यह भी पढ़ें: Best 32 Inch Smart TV के ये टीवी मॉडल्स हो रहे जमकर ऑर्डर

4. JBL Tune 510BT Wireless Headphones 

प्योर बेस साउंड चाहिए, तो जेबीएल का यह हेडफोन लें. इसमें 32 मिमी का ऑडियो ड्राइवर लगा है, जो बेहद पावरफुल साउंड देता है. 40 घंटे तक के प्लेटाइम से इसे लगाकर आप पूरे दिन गाना सुन सकते हैं या गेमिंग कर सकते हैं. इसमें ऑडियो सेटिंग का ऑप्शन भी है. यह हेडफोन टाइप सी चार्जर से चार्ज हो जाता है. Top Headphone Brands के इस प्रोडक्ट को आप 5 मिनट चार्ज करके 2 घंटे तक यूज कर सकते हैं. वहीं, 2 घंटे में यह हेडफोन फुल चार्ज हो जाता है.

JBL Tune 510BT Wireless Headphones 

दो ब्लूटूथ डिवाइस से इस हेडफोन को आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें वॉयस असिस्टेंट सर्विस है. हैंड्स फ्री कॉलिंग का मजा इस हेडफोन पर लिया जा सकता है. इस हेडफोन में 4 खूबसूरत कलर ऑप्शन मौजूद हैं. इस वायरलेस हेडफोन पर आप हाई साउंड क्वालिटी में सॉन्ग स्ट्रिमिंग कर सकते हैं. JBL Tune 510BT Wireless Headphones Price: Rs 2,798

5. ZEBRONICS Thunder Pro Headphone

3 एस्थेटिक कलर ऑप्शन के साथ आ रहा जेब्रॉनिक्स का यह साउंडबार डायनामिक बेस ऑफर करता है. इसका लुक इतना इप्रेसिव है कि इसे आप अपने आउटफिट्स के साथ भी पेयर कर सकते हैं, जिससे आपको एक इंप्रेसिव और कूल लुक मिलेगा. इसमें बेज़, ऑलिव ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन है. 40 मिमी के पावरफुल डुअल स्पीकर से इस Wireless Headphones With Mic पर आप दमदार साउंड में ऑडियो कंटेंट को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 

ZEBRONICS Thunder Pro Headphone

ब्लूटूथ BT v5.3 से कनेक्ट करके इसपर वायरलेस कनेक्टिविटी का अनुभव किया जा सकता है. ऑक्स केबल और एसडी कार्ड से आप इस हेडफोन को कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें डुअल पेयरिंग और वॉयस असिस्टेंट फंक्शन है. इसका प्लेबैक टाइम 60 घंटे का है. इसमें न्वॉइज कैंसिलेशन सर्विस है. ZEBRONICS Thunder Pro Headphone Price: Rs 999


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button