देश – सिसोदिया को देख लिपट गए केजरीवाल, 18 महीने बाद 'दाएं हाथ' से मुलाकात – #INA

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे। वहां अपने दायां हाथ कहे जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को देखते ही उनसे लिपट गए।

कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। देर शाम जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। उसके बाद चंदगी राम अखाड़े से उनके घर तक रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

जब केजरीवाल घर पहुंचे तो उनकी मां ने उन्हें तिलक लगाया और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान वहां पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे। वहां मौजूद पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को देखते ही केजरीवाल उनसे लिपट गए। दोनों के बीच 18 महीने बाद मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों की हंसी देखते ही बन रही थी। इसके बाद केजरीवाल वहां मौजूद सभी नेताओं के गले मिले।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button