Vivah Muhurat 2024: कब से शुरू हो रहे हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, जानें नवंबर-दिसंबर 2024 की तिथियां #INA

Vivah Muhurat 2024: शादी के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार विवाह के शुभ मुहूर्त अब देव उठनी एकादशी से शुरू होंगे. सितंबर और अक्टूबर में शादी का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. अगले शुभ मुहूर्त नवंबर से शुरू हो रहे हैं. 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी तिथि से विवाह मुहूर्त बंद थे. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु 4 महीनों के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. देव उठनी एकादशी तिथि से जब वो योग निद्रा से बाहर आते हैं उस दिन से ही दोबारा विवाह जैसे मंगल कार्यों की शुरुआत होती है. 

नवंबर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat for Marriage in November 2024)

नवम्बर 12, 2024, मंगलवार 

  • मुहूर्त: 04:04 पी एम से 07:10 पी एम 
  • नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
  • तिथि: द्वादशी

नवम्बर 13, 2024, बुधवार

  • मुहूर्त: 03:26 पी एम से 09:48 पी एम
  • नक्षत्र: रेवती
  • तिथि: त्रयोदशी

नवम्बर 16, 2024, शनिवार 

  • मुहूर्त: 11:48 पी एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 17
  • नक्षत्र: रोहिणी
  • तिथि: द्वितीया

नवम्बर 17, 2024, रविवार

  • मुहूर्त: 06:47 ए एम से 06:48 ए एम, नवम्बर 18
  • नक्षत्र: रोहिणी, मॄगशिरा
  • तिथि: द्वितीया, तृतीया

नवम्बर 18, 2024, सोमवार

  • मुहूर्त: 06:48 ए एम से 07:56 ए एम
  • नक्षत्र: मॄगशिरा
  • तिथि: तृतीया

नवम्बर 22, 2024, शुक्रवार 

  • मुहूर्त: 11:44 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 23
  • नक्षत्र: मघा
  • तिथि: अष्टमी

नवम्बर 23, 2024, शनिवार 

  • मुहूर्त: 06:51 ए एम से 11:42 ए एम 
  • नक्षत्र: मघा 
  • तिथि: अष्टमी 

नवम्बर 25, 2024, सोमवार

  • मुहूर्त: 01:01 ए एम से 06:53 ए एम, नवम्बर 26
  • नक्षत्र: हस्त
  • तिथि: एकादशी

नवम्बर 26, 2024, मंगलवार

  • मुहूर्त: 06:53 ए एम से 04:35 ए एम, नवम्बर 27
  • नक्षत्र: हस्त
  • तिथि: एकादशी

नवम्बर 28, 2024, बृहस्पतिवार 

  • मुहूर्त: 07:36 ए एम से 06:54 ए एम, नवम्बर 29 
  • नक्षत्र: स्वाती 
  • तिथि: त्रयोदशी

नवम्बर 29, 2024, शुक्रवार

  • मुहूर्त: 06:54 ए एम से 08:39 ए एम
  • नक्षत्र: स्वाती 
  • तिथि: त्रयोदशी 

दिसंबर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat for Marriage in December 2024)

दिसम्बर 4, 2024, बुधवार

  • मुहूर्त: 05:15 पी एम से 01:02 ए एम, दिसम्बर 05
  • नक्षत्र: उत्तराषाढा
  • तिथि: चतुर्थी

दिसम्बर 5, 2024, बृहस्पतिवार 

  • मुहूर्त: 12:49 पी एम से 05:26 पी एम
  • नक्षत्र: उत्तराषाढा
  • तिथि: पञ्चमी

दिसम्बर 9, 2024, सोमवार

  • मुहूर्त: 02:56 पी एम से 01:06 ए एम, दिसम्बर 10
  • नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
  • तिथि: नवमी

दिसम्बर 10, 2024, मंगलवार

  • मुहूर्त: 10:03 पी एम से 06:13 ए एम, दिसम्बर 11
  • नक्षत्र: रेवती
  • तिथि: दशमी, एकादशी

दिसम्बर 14, 2024, शनिवार

  • मुहूर्त: 07:04 ए एम से 04:58 पी एम
  • नक्षत्र: रोहिणी
  • तिथि: चतुर्दशी
  • मुहूर्त: 03:42 ए एम से 07:04 ए एम, दिसम्बर 15
  • नक्षत्र: मॄगशिरा
  • तिथि: पूर्णिमा

अगर इस साल आप शादी के लिए शुभ मुहूर्त और तिथि की तलाश में हैं तो पंचांग के अनुसार ये तिथियां सबसे शुभ हैं. सात फेरे लेने के लिए भी कौन सा समय सबसे उत्तम है ये जानकारी भी आपको मिल चुकी है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button