UP: मूर्ति विसर्जन के दौरान उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 10 लोग झुलसे #INA

उत्तर प्रदेश में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गंगा नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करते वक्त युवक करंट की चपेट में आ गए. हादसा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ है. 

यह भी पढ़ें- Mandi Illegal Mosque: ‘अवैध मस्जिद के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेंगे’, मंडी के डिप्टी कमिश्नर ने कही यह बात

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के डीह के पास गंगा नदी के किनारे रेत से अलग गंगाजल में शुक्रवार रात गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने जा रहे युवक करंट की चपेट आ गए. कुल 10 युवक करंट से झुलसे हैं. पांच घायलों को कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों को निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. 

यह भी पढ़ें- Mandi में अब मस्जिद को लेकर मचा बवाल, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प; वाटर कैनन का इस्तेमाल

यह है पूरा मामला

कछवां के शंकरपुर वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में श्री गणेश समिति ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी. शुक्रवार देर शाम समिति के लोग मूर्ति विसर्जित करने गए थे. विसर्जन से पहले मूर्ति को नगर में भ्रमण कराया गया. विसर्जन के लिए सैकड़ों लोग कछवां डीह गंगा किनारे जा रहे थे. इस दौरान लोगों ने वाइपर की मदद से बिजली के तार उठाए, जिससे करंट फैल गया और उसमें 10 लोग झुलस गए.

इन लोगों को किया ट्रांसफर

हादसे में पांच लोगों को इलाज के लिए कछवां क्रिश्चियन कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पांचों लोगों के नाम- यल श्रेयांश (18), कृष्ण रस्तोगी (18), करेजा गुप्ता (19), आकाश गुप्ता (20), मुन्नू (18) है, सभी कछुआ बाजार के रहने वाले हैं. अन्य लोगों को उनके परिजन निजी अस्पताल में ले गए हैं. हादसे के वजह से इलाके में शोक फैल गया है. 

यह भी पढ़ें- S. Jaishankar: ‘मेरे पापा हाइजैक विमान से कंधार पहुंच गए थे’, जयशंकर ने बताई दुखभरी घटना

लोगों ने लगाए यह आरोप

हादसे के बाद सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग को लाइट काटने की सूचना दी गई थी. बावजूद इसके उन्होंने विसर्जन के वक्त लाइट नहीं काटी. उनकी लापरवाही के कारण हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Challan: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, भारी-भरकम चालान भरने से ऐसे बचें


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button