Insurance: मृत्यु बीमा के दावों का अब 15 दिन में होगा निपटारा, इरडा ने जारी किए आदेश #INA
मृत्यु बीमा दावे को निपटाने की प्रक्रिया अब और आसान हो गई है. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने प्रक्रिया आसान की है. इरडा ने बीमा कंपनियों को महज 15 दिनों में दावे निपटाने के निर्देश दिए हैं. यह ऐसे बीमा होंगे, जिनमें जांच की आवश्यकता नहीं हैं. अब तक इसमें 30 दिन लगते थे.
यह भी पढ़ें- Elections: जम्मू-कश्मीर में PM मोदी की पहली चुनावी रैली आज, जानें क्यों डोडा में ही गरजेंगे प्रधानमंत्री
आदेश में इरडा ने क्या कहा
बीमा नियामक ने हाल में इस संबंध में सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर में इरडा ने बीमा कंपनियों की सेवाओं में लगने वाले समय को कड़ा कर दिया है. इसका उद्देश्य कंपनियों की जवाबदेही तय करने के साथ-साथ ग्राहक सेवाओं को बेहतर बनाना है. इरडा ने कहा कि अगर बीमा कंपनियां समय-सीमा का पालन नहीं करती हैं तो ग्राहक बीमा क्षेत्र के लिए नियुक्त लोकपाल से संपर्क करने के लिए आजाद हैं. बीमा लोकपालों के पास कंपनियों को निर्देश देने के अधिकार हैं.
जांच वाले मामलों का महज इतने दिनों में होगा निपटारा
इरडा ने आगे कहा कि जीवन बीमा के जिन मामलों में मृत्यु दावों की जांच करने की जरुरत नहीं है, उन्हें जल्द निपटाया जाएगा. इसके अलावा, जिन केस में जांच आवश्यक है, उन मामलों के निपटान के लिए बीमा कंपनियों को 45 दिन का समय दिया गया है. अब तर इन मामलों में 90 दिन लगते थे.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम लेगा करवट, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
ग्राहक को अगर कोई समस्या होती है तो ग्राहक बीमा कंपनी को शिकायत दर्ज करवा सकता है. बीमाकर्ता को तुरंत शिकायतों को स्वीकार करना होगा और 14 दिन के अंदर कार्रवाई शुरू करनी होगी. तय अवधि के अंदर शिकायत का समाधान होता है तो बीमाकर्ता को शिकायतकर्ता को जानकारी देनी होगी.
अन्य दावों की समय सीमा
- सरवाइवल लाभ, बीमा परिपक्वता दावा और वार्षिकी भुगतानों को तय तारीखों पर निपटाना होगा.
- पॉलिसी भुगतानों, प्रीमियम देय और मैच्योरिटी आदि की सूचना कम से कम एक महीने देनी होगी.
- स्वास्थ्य बीमा के मामले में कैशलेस दावों को तीन घंटे के भीतर और नॉन-कैशलेस दावों को 15 दिनों के भीतर निपटाना होगा.
यह भी पढ़ें- Indo-China Relations: अजित डोभाल का कमाल, लद्दाख की गलवान वैली सहित चार इलाकों से पीछे हटी चीनी सेना
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.