ये क्या हो गया UP में, डॉक्टर बनने के लिए बौद्ध बने 20 छात्र, लगाया फर्जी अल्पसंख्यक सर्टिफिकेट #INA

उत्तर प्रदेश में अब शिक्षा व्यवस्था भी कटघरे में खड़ी हो गई है. यहां एक ऐसा घोटाला निकलकर सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पूरा मामला मेरठ स्थित सुभारती विश्वविद्यालय का है. यहां 20 छात्रों ने  बौद्ध धर्म का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर अल्पसंख्यक कोटे से एमबीबीएस में प्रवेश ले लिया है. यह मामला संज्ञान में आते ही खलबली मच गई, जिसके बाद अब आदेश जारी हुआ है कि प्रदेश भर के सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के प्रमाण पत्र खंगाले जाएं.

बता दें कि यूपी में अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में अल्पसंख्यक कोटे के तहत सीटें रिजर्व रहती हैं.  मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में पहले चरण की काउंसलिंग में 22 सीटें अल्पसंख्यक कोटे के तहत थीं.  इनमें से 20 सीटों पर छात्रों ने बौद्ध धर्म का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर एजमिशन ले लिया. जब यह मामला चिकित्सा शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया तो जांच के आदेश जारी हुए. 

होगी कानूनी कार्रवाई

चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक किंजल सिंह का कहना है कि जांच के बाद जिन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया, उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए गए सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की जरूरत को उजागर करता है.

यूपी में इतनी MBBS सीटें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने को मंजूरी दी है. साथ ही, कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है. इससे 600 नई एमबीबीएस सीटें क्रिएट हुई हैं. राज्य में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुल नई एमबीबीएस सीटों की संख्या अब बढ़कर 11,200 हो गई हैं. इनमें 5,150 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 6,050 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button