ENG vs AUS: टी 20 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम, इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका #INA

ENG vs AUS:  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी 20 सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया है. इसी प्रदर्शन के आधार पर लंबे समय बाद इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है. वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए बड़ी भूमिका निभा सकता है.

शानदार प्रदर्शन का इनाम

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रही टी 20 सीरीज में किसी खिलाड़ी ने अगर सबसे ज्यादा कंगारुओं के लिए मुश्किल पैदा की है तो वे ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन हैं. इस खिलाड़ी ने सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी की है. पहले मैच में वे जीत दिलाने से चूक गए थे लेकिन दूसरे मैच में अकेले दम उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिला दी.

पहले मैच में लिविंग्सटन ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए और 27 गेंद पर 37 रन बनाए. वहीं दूसरे मैच में 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए और 47 गेंद में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 185 के उपर की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए और अकेले ही दम इंग्लैंड को 3 विकेट से जीत दिला दी.इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया है. लिविंग्सटन को 10 महीने बाद वनडे टीम में चुना गया है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 दिसंबर 2023 को खेला था. वे अबतक 25 वनडे में 558 रन बनाने के साथ 17 विकेट ले चुके हैं. 

कब होनी है सीरीज?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सिंतबर से हो रही है. 19 सितंबर को पहला मैच नॉट्टिंघम, 21 सितंबर को दूसरा मैच लीड्स, 24 सितंबर को तीसरा वनडे चेस्ट ले स्ट्रीट, 27 सितंबर को चौथा वनडे लॉर्ड्स और 29 सितंबर को 5 वां और आखिरी वनडे ब्रिस्टल में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें-  Jos Buttler: जोस बटलर के बाद ये युवा खिलाड़ी बन सकता है इंग्लैंड का कप्तान, ईसीबी ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें-  Video: एमएस धोनी के ये शॉट देख हो जाएंगे हैरान, 360 डिग्री बल्लेबाजों के लिए भी खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें-  T20I: अंतरराष्ट्रीय टी 20 में सिर्फ इतने विकेटकीपर बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button