'मईंया सम्मान योजना' को लेकर नई राजनीति शुरू, महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश #INA
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय बच गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी चुनाव को देखते हुए लगातार बड़ी-बड़ी घोषणा कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश में चल रहे मईंया सम्मान योजना को लेकर नई राजनीति शुरू हो चुकी है.
मईंया सम्मान योजना को लेकर नई राजनीति शुरू
झामुमो अपने हर कार्यक्रम में इस योजना की चर्चा कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने भी अब इस योजना को चुनाव में बढ़-चढ़कर उठाने का मन बना लिया है. इसे लेकर कांग्रेस आगामी 22 सितंबर को आइटीआई बस स्टैंड में मईयां सम्मान योजना का आयोजन किया है. इसकी जानकारी खुद बंधु तिर्की ने दी है. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें- आतिशी ने ऐसे जीता था केजरीवाल का भरोसा, पहले ही लिखी जा चुकी थी सीएम बनने की स्क्रिप्ट!
महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू किया काम
आपको बता दें कि अब तक इस योजना के लिए करीब 48,15,048 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, 45,36,597 महिलाएं सम्मान राशि से अबतक आच्छादित हुईं हैं. इस योजना के तहत हर महीने की 15 तारीख को खाते में सम्मान राशि भेजी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. यह योजना राज्य सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू किया है.
हर महीने की 15 तारीख को खाते में आएंगे पैसे
प्रदेशभर की महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे यानी कि साल में महिलाओं के अकाउंट में 12000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना का लाभ 18-50 साल तक की महिलाएं उठा सकती है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान
आपको बता दें कि झारखंड में कुल 87 विधानसभा सीटें है. जिस पर चुनाव होने वाला है. एनडीए ने अब तक सीएम चेहरा की घोषणा नहीं की है. वहीं, सत्तागढ़ पार्टी की तरफ से हेमंत सोरेन एक बार फिर से मुख्यमंत्री फेस होंगे. हाल ही में झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी चंपई सोरेन को अपना सीएम चेहरा बना सकती है. अब तक इस पर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.