एडवांस फीचर्स के साथ Best Vivo Phone In India में मिलेगा पावरफुल परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और स्टोरेज कैपेसिटी लाजवाब #INA

Best Vivo Phone In India: विवो के फोन भारत में कम बजट में मिलने वाले सबसे सस्ते फोन है. इस फोन में आपको महंगे स्मार्टफोन जैसे फीचर और डिजाइन मिलते हैं. जिसके चलते यूजर्स बजट के मामले में विवो के फोन को खरीदना काफी पसंद करते है. इसके सभी फोन में आपको लगभग 50 MP का कैमरा मिल जाता है, जो फोटोग्राफी और एडिटिंग के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने में बेहतर प्रदर्शन करता है.अगर आप इस महीने या कुछ समय बाद सेल से अपने लिए एक कैमरा फोन या फीर बेहतरीन फीचर वाले फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया सभी स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑफर पेश कर रहा है. इस डिस्काउंट और ऑफर का फायदा उठाएं और अपनी जेब को खाली होने से बचाएं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इन सभी स्मार्टफोन को EMI और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता.

Best Mobile Phone Under 50000: वनप्लस, सैमसंग जैसे धांसू ब्रांड के ये फोन पूरी दुनिया में मचा रहे अपना भौकाल, फीचर्स दमदार

विवो के इस लिस्ट में हमने विवो T3x 5G, विवो V30 5G, विवो Y58 5G और विवो Y28e 5G के कुछ लेटेस्ट मॉडल शामिल किए हैं. जिन्हें आप अलग-अलग कलर ऑप्शन और वेरिएट में खरीद सकते हैं. स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इनमें अलग-अलग रैम और स्टोरेज दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. वहीं, कुछ Best Camera Smartphone 8जीबी रैम,128जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं, जो डाटा स्टोरेज के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.

Best Vivo Phone In India की लिस्ट और उनकी कीमत जानें यहां

वीवो के फोन फोटो खींचने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. आपको बता दें कि वीवो ने हमेशा भारतीय यूजर्स के लिए कम कीमत में बेहतरीन कैमरा उपलब्ध कराने का काम किया है.ये फोन देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश दिखते हैं. वीवो अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में बेहतरीन कैमरा, बैटरी और डिजाइन पर ध्यान देता है, जो इसे सबसे अलग बनाता है. तो चलिए अब जानते हैं इसके सभी बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में, जिन्हें आप अपनी बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. 

1 . Vivo T3x 5G (Crimson Bliss)

वीवो टी3एक्स 5जी क्रिमसन ब्लिस, 128 जीबी, 6 जीबी रैम के साथ आता है. यह फोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो मजबूत बैटरी लाइफ, 5जी कनेक्टिविटी और बेहतरीन कैमरा फीचर के साथ आता है. डिस्प्ले की बात करें तो 17.07 सेमी (6.72 इंच) में आता है. यह फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है. इस Vivo Mobile 5g में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है जो 5G सपोर्ट वाला एक मिड-रेंज चिपसेट है.यह रोजमर्रा के कार्यों, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहरतीन है. 

Vivo T3x 5G (Crimson Bliss)

                                                                   यहां देखें 

इस स्मार्टफोन में 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है, जो ऐप्स, मीडिया और फाइलों के लिए काफी है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1 टीबी तक बढाया जा सकता है. फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आप हाई क्वालिटी वाली इमेज ले सकते हैं. वहीं अगर सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो वह 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है. इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कैमरा दिया गया है.यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है. Vivo T3x 5G (Crimson Bliss, 128 GB) (6 GB RAM) : 14,164

2 . Vivo V30 5G (Classic Black)

वीवो वी30 5जी क्लासिक ब्लैक, 8जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है.यह फोन उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कैमरा क्वालिटी, गेमिंग और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ पर ध्यान देने के साथ एक प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं. इस Best Camera Smartphone में दिए गए  स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 8GB रैम और डुअल 50MP रियर कैमरे बेहतरीन परफॉरमेंस देते हैं, जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों और गेमर्स दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. 

Vivo V30 5G (Classic Black)

                                                                   यहां देखें 

इसकी 5000mAh की बैटरी बार-बार चार्ज किए बिना पूरे दिन यूज के लिए है. यह 5g मोबाइल फोन है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ फास्ट डेटा स्पीड के साथ आता है. इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है. Vivo V30 5G Smartphone, 8GB RAM 128GB Storage, Classic Black : 27,329

3 . Vivo Y58 5G (Sundarbans Green)

वीवो वाई58 5जी स्मार्टफोन है जिसमें कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले स्मूथनेस और बैटरी लाइफ पर ध्यान दिया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G प्रोसेसर है, जबकि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी इसे पावर यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाती है. 120Hz रिफ्रेश रेट Vivo Mobile 5g के डिस्प्ले एक्सपीरियंस को और बढ़ाता है, जिससे यह फोन रोजमर्रा के कामों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है.

Vivo Y58 5G (Sundarbans Green)

                                                             यहां देखें 

यह मल्टीटास्किंग, गेमिंग और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है. यह फोन डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP  का प्राइमरी कैमरा,  2MP सेकेंडरी और फ्रंट कैमरा 8MP का आता है, जो इसे सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाता है. vivo Y58 5G (Sundarbans Green)18,499

4 . vivo Y28e 5G (Vintage Red)

वीवो Y28e 5G उन लोगों के लिए एक किफायती ऑप्शन है, जो प्रीमियम लुक प्रोवाइड करता है. इसमें डाइमेंशन 6300 5G प्रोसेसर, एक बड़ी 5000mAh की बैटरी और शानदार विजुअल के लिए 90Hz डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह Best Vivo Phone In India एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ऑप्शन है. 

vivo Y28e 5G (Vintage Red)

                                                                 यहां देखें 

इस फोन 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलता है, जो मल्टीटास्किंग के साथ ऐप्स, फोटो और अन्य डेटा को रख सकता है. इसमें आपको डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट कैमरा 5MP का दिया गया है. यह फोन 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. पानी और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटेड है. vivo Y28e 5G (Vintage Red, 4GB RAM, 64GB Storage) : 10,999

5. vivo Y18e (Space Black)

वीवो Y18e स्पेस ब्लैक, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज के साथ आता है. जो इसे एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन बनाता है. डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.56 इंच का है जो एलसीडी कैपेसिटिव मल्टी-टच डिस्प्ले है. इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए से बढ़ाया जा सकता है. इस Best Camera Smartphone में आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

vivo Y18e (Space Black)

                                                              यहां देखें

बैटरी और चार्जिंग के लिए आपको इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में आपको डुअल-सिम, 4G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट दिया गया है. vivo Y18e (Space Black, 4GB RAM, 64GB Storage) Price : Rs 7,999

इसे भी पढ़ें: Amazon Discount Offer: 20,000 रुपये के स्मार्टफोन अब 6,000 रुपये में खरीदें


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button