देश – बिहार में दबंगों ने जला डाले कई महादलितों के घर, फायरिंग का भी आरोप; भारी पुलिस बल तैनात – #INA
बिहार के नवादा में बेखौफ दबंगों ने महादलित परिवारों के दर्जनों घरों को फूंक दिया। घटना बुधवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के नदी किनारे बसे कृष्णा नगर टोले की है। घटना में अधिकांश मांझी व कुछ रविदास परिवार के मिट्टी व फूंस से बने घर जलकर राख हो गए। लोगों का आरोप है कि आगजनी के साथ-साथ दबंगों द्वारा गोलीबारी भी की गई है। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
इधर इस घटना की सूचना पर मुफस्सिल व नगर थाना समेत जिले के आधा दर्जन थानों की पुलिस, एएसपी, एसडीओ व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। तत्काल मौके पर नवादा, राजगीर व बिहारशरीफ से फायर ब्रिगेड की दस से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने में जुटी है। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अभिनव धीमन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
घटना के बाद लोगों में गहरा आक्रोश है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को शांत कराने में जुटे हैं। घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मची है। अधिकारियों के मुताबिक घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अन्य नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में गरीबों के घरों में रखे खाने व पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया है। 100 से अधिक पुलिसबल घटनास्थल पर मौजूद हैं।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.