देश- अयोध्या में नहीं हुआ कोई जमीन घोटाला, 1700 करोड़ के मुआवजे बांटे- मिल्कीपुर में बोले CM योगी आदित्यनाथ- #NA
सीएम योगी आदित्यनाथ.
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोप का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि यहां पर कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है. अकेले अयोध्या में किसानों को 1700 करोड़ रुपये की मुआवजा बांटा गया है. कोई भी यह नहीं कह सकता कि जमीन घोटाला हुआ है. इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर में एक हजार करोड़ रुपये के से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर अच्छी सरकार होती है तो शांति सुरक्षा, विकास और रोजगार लेकर आती है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुचाने का काम करती है. प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के निर्देशन में काम किया है. आज उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ का इंजन बनकर उभरा है.
सपा दौर में हर क्षेत्र में थे माफियाः CM योगी
उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 से पहले यहां उत्तर प्रदेश में विकास का बैरियर था. यहां महापुरुषों का अपमान किया जाता था. हमने विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया. 2 लेन की सड़कें अब 4 लेन सड़कों के साथ गांव और शहर से कनेक्टिविटी से जुड़ते दिखाई दे रहे होंगे. उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 62 लाख शौचालय दिए गए. अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था और आज वो दे रहे हैं. अब दिवाली आने वाली है, सबको सिलेंडर मिलने जा रहा है.
समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले समाजवादी गुंडे गरीब का राशन चट कर जाते थे. समाजवादी पार्टी सरकार के दौर में हर क्षेत्र में माफिया थे, भू माफिया और वन माफिया, हर क्षेत्र में संगठित अपराध करते थे.
विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बबुआ घर में सोता था, 12 बजे उठता था, और माफिया समानांतर सरकार चलाते थे. होली हो या दिवाली हो, महाशिवरात्रि हो या जन्माष्टमी सब पर रोक लगा दी जाती थी. उन्होंने आगे कहा कि हरे रामा हरे कृष्णा की धुन भी इनको अच्छी नहीं लगती थी. इन्हीं के कार्यकाल में दुर्गापूजा के दौरान दंगा हुआ. ये किसने नहीं देखा, देवकाली मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई, तब मैं सांसद हुआ करता था. गोरखपुर से सांसद होने के समय यहां आंदोलन करने आना पड़ा.
अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर ही सीएम योगी ने कहा कि उस दौर में अराजकता चरम पर थी, आज भी इनके नेताओं को वही दौर याद आता है. लेकिन हमारी सरकार ने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स बनाया. समाजवादी पार्टी के गुंडे-माफियाओं के कब्जे से 64 हजार हेक्टेयर भूमि को मुक्त करवाया. जब गुर्गों से जमीन कब्जा मुक्त करवाएंगे, तो सरगना को तो दर्द होगा ही, इसीलिए सरगना आज बार-बार बोलता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है. मैं बता रहा हूं कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ जबकि 1700 करोड़ सिर्फ अकेले अयोध्या में किसानों को मुआवजा बांटा गया है, कोई नहीं कह सकता कि जमीन घोटाला हुआ है.
अब तक 3 करोड़ कर चुके दर्शनः CM योगी
अयोध्या में रामलला के दर्शन का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस अयोध्या को इन लोगों ने रामभक्तों के लहू से इसे सींचने का काम किया था, जिस अयोध्या के बारे में ये कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता, आज उसी अयोध्या में 3 करोड़ भक्त अब तक रामलला के दर्शन कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि अयोध्या के घाटों पर दीपोत्सव में जब दीप जलते हैं तो 2 लोगों को परेशानी होती है, एक सपा प्रमुख को, दूसरे पाकिस्तान को क्योंकि इनको मालूम है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दीप अयोध्या को ही नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश को रोशन करेगा ही. मानवता के लिए कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने की सामर्थ्य भी रखता है. पाकिस्तान तो परेशान होगा ही वो भारत का दुश्मन है,लेकिन हिन्दू विरोधी पार्टी समाजवादी पार्टी को भी परेशानी होती है क्योंकि ये अंधेरे में रहने के अभ्यस्त हैं. इनको तो अंधेरा चाहिए और डकैती करने के लिए इनको अंधेरा चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि जिस अयोध्या को इन्होंने विकास से वंचित किया था, आज उसी अयोध्या में 30 हजार करोड़ परियोजनाओं की सौगात दी गई है. इतना विकास न कांग्रेस सरकारों में हुआ और न ही सपा की 4 बार के सरकार में. आज अयोध्या सुंदरतम हो रही है, इसलिए इनको परेशानी तो होगी ही. इनको विवादित ढांचा प्यारा था, जिसको रामभक्तों ने नेस्तनाबूद कर दिया था. ये लोग तो रामभक्तों पर गोली चलाते थे.
उन्होंने आगे कहा, “जिनके हाथ खून से सने हों वो अयोध्या की चर्चा करते हैं तो लोग हंसते हैं. इनके एक-एक काले कारनामों को निकालेंगे तो पता चलेगा कि इन्होंने भदरसा में जो किया वो किसी से छिपा नहीं है. अगर काला चिट्ठा निकालेंगे तो ये कहीं मुह दिखाने लायक नहीं बचेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट और विकास से सपा को परेशानी हो रही है. कुछ दिनों में अयोध्या इंटरनेशनल कनेक्टिविटी जुड़ने वाला है. अयोध्या के लिए जो सौभाग्य आया है तो रामद्रोहियों को तो परेशानी होगी ही. इनको जब कुछ नहीं मिलता तो जो गुर्गे बोलते हैं, वहीं सरगना भी बोलता है. साल 2017 के पहले के अयोध्या और अब के अयोध्या में अंतर साफ दिखाई दे रहा हैय
अयोध्या के विकास की बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनने की ओर है. इसे ये स्वीकार कैसे कर सकते हैं. विकास तो कभी इनका एजेंडा ही नहीं रहा था.
‘चाचा-भतीजे या दो लड़कों से लड़ने को तैयार’
क्राइम को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त जितने भी माफिया थे, चाहे वो प्रयागराज का रहा हो या गाजीपुर का रहा हो, चाहे रामपुर या अंबेडकर नगर का रहा हो, ये सब इनके चचा जान हुआ करते थे. माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला व्यक्ति, दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति आज संत परंपरा को माफिया कहता है. यही उनके संस्कार हैं, इसीलिए मैं कहता हूं इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है.
सपा और कांग्रेस की जोड़ी पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे चाचा भतीजे की जोड़ी हो, या दो लड़कों की जोड़ी हो ये लोग अराजकता फैलाने और गुंडागर्दी की हदें पार करने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सरकार इन सबसे लड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि जब इनको मौका मिला था तो ये लोग जाति के नाम पर लड़वाते थे. तुष्टिकरण की राजनीति करते थे. सपा सरकार में दलित महापुरुषों का अपमान होता था. बसपा सरकार अपने दौर में अन्य लोगों पर अत्याचार करवाती थी, जबकि आज डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास के भाव से काम कर रही है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link