देश – नवादा में महादलितों के घर फूंकने का मुख्य आरोपी है नंदू पासवान, बिहार पुलिस में कर चुका है नौकरी – #INA
बिहार के नवादा जिले में महादलितों के घरों को आग लगाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। नंदू बिहार पुलिस का रिटायर्ड जवान है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। नंदू का बेटा भी पुलिस गिरफ्त में है। बुधवार रात करीब 100-150 लोगों ने फायरिंग कर मुफस्सिल थाना इलाके की भदोखरा पंचायत के देदौरा गांव स्थित कृष्णा नगर टोले में हमला किया था। आरोपियों ने महादलित परिवार के घरों को आग के हवाले कर दिया। उस वक्त घरों के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे।
हमलावरों ने उनके घरों में एक-एक कर आग लगाना शुरू कर दिया। घटना की भयावहता को देख महिलाएं एवं पुरुष अपने बच्चों को लेकर घर छोड़कर भागने लगे। घरों के अंदर बंधी बकरियां और मुर्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। हमलावरों ने आग लगाने के साथ ही कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
मुख्य आरोपी नंदू पासवान का बेटा वार्ड सदस्य
इस कांड का मास्टरमाइंड 70 साल का नंदू पासवान बताया जा रहा है। वह बिहार पुलिस में सिपाही था और 2014 में रिटायर्ड हो चुका है। उसका बेटा नागेश्वर पासवान भदोखरा वार्ड नंबर 16 (कृष्णा नगर) का वार्ड सदस्य है। वहीं, नंदू की बहू सरिता भारती आंगनबाड़ी सेविका का काम करती है।
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने इस कांड को अंजाम दिया। जिस जगह पर आगजनी की गई, वहां की जमीन का कोर्ट में केस चल रहा है। डीएम और एसपी की रिलीज के अनुसार कृष्णा नगर के संजय माझी के बेटे व्यास मुनी ने मौके पर बताया कि उक्त जमीन पर वर्तमान में नवादा कोर्ट में टाइटल सूट संख्या 22/1995 चल रहा है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.