IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का बड़ा ऐलान, द्रविड़ के बाद इस वर्ल्ड कप विनिंग कोच को जोड़ा साथ #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच राजस्थान रॉयल्स सपोर्ट स्टाफ में बदलाव करती दिख रही है. अभी हाल ही में इस टीम ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच के रूप में जोड़ा था और अब उन्होंने पूर्व भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर को सपोर्ट स्टाफ में शामिल कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है. 

राजस्थान रॉयल्स ने किया ऐलान

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. टीम ने पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि राठौर अपकमिंग सीजन में बैटिंग कोच की भूमिका निभाएंगे. राजस्थान ने ट्विटर पर लिखा- टी20 विश्व कप विजेता कोच विक्रम राठौड़ हमारे सहयोगी स्टाफ में शामिल हुए और राहुल द्रविड़ के साथ फिर से जुड़े.

द्रविड़ संग निभाएंगे जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान की टीम अपने मैनेजमेंट में बदलाव कर रही है. हाल ही में फ्रेंचाइजी ने कुमार संगकारा को हेड कोच के पद से हटाकर राहुल द्रविड़ को टीम की जिम्मेदारी सौंपी. अब विक्रम उस सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं और अपकमिंग आईपीएल सीजन में द्रविड़ के टीम मैनेजमेंट में बैटिंग कोच की भूमिका निभाते दिखेंगे. 

आपको बता दें, राठौर उस भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं, जिसने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की है. ऐसे में एक तरह से द्रविड़ और राठौर के लिए ये रीयूनियन जैसा होगा. दोनों ने भारतीय टीम को चैंपियन बनाया है और अब राजस्थान रॉयल्स के फैंस उम्मीद करेंगे कि ये जोड़ी RR को उसकी दूसरी ट्रॉफी जिताने में मदद करे.

विक्रम राठौर का करियर

विक्रम राठौर के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले. वहीं, उनके कोचिंग करियर की बात करें, तो राठौर को 2021 नवंबर में भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच चुना गया था. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद राठौर का कार्यकाल खत्म हो गया. सितंबर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ा था. 

ये भी पढ़ें: Marnus Labuschagne: मार्नस लाबुशेन ने वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 53 साल में हुआ पहली बार



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button