देश- सरकार का दावा गलत, जानबूझकर करती है ऐसे चैलेंज… गांदरबल आतंकी हमले पर बोले PDP नेता- #NA
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में अटैक
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ. रविवार देर रात घाटी में आतंकवादियों ने गांदरबल के गगनगीर इलाके में लोगों को निशाना बनाया. इस हमले के बाद पीडीपी नेता मोहित भान ने कहा, सरकार जो हालात सामान्य होने का दावा करती है वो गलत है. ऐसे हमलों से सरकार पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर इलाके में देर रात आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में उन्होंने एक टनल को निशाना बनाया और टनल में काम करने वाले 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस अटैक में एक डॉक्टर की भी मौत हुई है. कुल मिलाकर गांदरबल पर हुए हमले में 7 लोगों की मौत हुई.
“हिंसा की कोई जगह नहीं है”
गांदरबल में हुए हमले को लेकर पीडीपी नेता मोहित भान ने हाल ही में बनी उमर अब्दुल्ला की सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, बहुत दिल को दहलाना वाला मामला है, हर किसी इंसान का दिल दिल मायूस है. हम सख्त से सख्त लफ्जों में इसकी निंदा करते हैं, हिंसा सही नहीं है. हिंसा की कोई जगह नहीं है. 7 लोग बेचारे जो अपने घरों से दूर यहां पर मजदूरी का काम करने आए थे, 2 वक्त की नौकरी करने आए थे, ऐसे लोगों को मारकर किसी भी मसले का हल नहीं हो सकता है.
#WATCH | Gagangir terror attack | Srinagar, J&K: PDP leader and spokesperson Mohit Bhan says, “It was a heart-rending incident…We condemn this in the strongest of words. There is no place for violence in any society…Killing seven people, who had come here away from their pic.twitter.com/VuZFDorM3d
— ANI (@ANI) October 21, 2024
हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने और बाकी नेताओं ने इस हिंसा की निंदा की है. हर बार हमने इस चीज को कहा है कि हर मसले का हल सिर्फ बातचीत से ही होता है, बंदूक से मसला हल नहीं होगा. इन अटैक से कुछ भी हासिल नहीं होता.
सरकार पर किया हमला
पीडीपी नेता ने कहा, इससे पहले भी ऐसे अटैक होते आए हैं, लेकिन विकास के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट न पहले रुके और न अब रुकेंगे. इस अटैक की वजह पर बात करते हुए उन्होंने कहा, इस अटैक की वजह सरकार या पुलिस ही बता पाएंगे. कई साल में ऐसे अटैक्स हुए हैं, डर का माहौल पैदा होता है लेकिन विकास या टूरिज्म नहीं रुकता.
साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार जो कहती है कि हालात सामान्य है, वो गलत है. सरकार ऐसी बातों से आतंकवादियों को जान बूझकर चैलेंज करती है.ऐसे अटैक हालात सामान्य होने के सरकार के क्लेम पर सवालिया निशान खड़े करते हैं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link