करोड़ों किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, इस खाते में आएगी 18वीं किस्त #INA
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की ओऱ से लगातार कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के साथ ही न सिर्फ किसानों के आर्थिक कल्याण बल्कि सशक्त बनाने में भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं. किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट भी सामने आ गया है. दरअसल हर किसी को किसान सम्मा निधि योजना के तहत आने वाले राशि का इंतजार है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अब 18वीं किस्त जारी की जानी है.
जानें कब जारी होगी 18वीं किस्त
18वीं किस्त को लेकर हालाकि अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसे किसानों के खाते में जमा कर दिया जाएगा. इसके तहत किसानों के 18वीं किस्त के रूप में खाते में 2 हजार रुपए दिए जाने हैं.
यह भी पढ़ें – Alert: फिर लगेगा लॉकडाउन! क्यों जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी
अबतक 17 किस्त जारी
केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 17 किस्त जारी कर दी हैं. दरअसल इस योजना में किसानों के खाते में साल भर में कुल 6 हजार रुपए जमा किए जाते हैं. ये रकम एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग किस्त के रूप में दी जाती है. ये किस्त 2 हजार रुपए की होती है. इसे साल में तीन बार जारी किया जाता है.
18वीं किस्त से पहले ध्यान रखें ये बात
अगर आप भी किसान हैं और किसान सम्मान निधि के तहत 18वीं किस्त की रकम लेना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी करवाना होगा. अगर आपका केवाईसी नहीं किया गया होगा तो आप इस योजना के तहत लाभ नहीं ले पाएंगे.
ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहीं पर वह विकल्प का चयन कर जरूरी दस्तावेज जमा कर केवाईसी की प्रक्रिाय को पूरा कर सकते हैं. आपको बता दें कि ई केवाईसी का लिंक आधार के साथ होना भी जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होगा तो भी किसान अपात्र हो सकते हैं. ऐसे में आपकी जरा सी चूक आपको सम्मान निधि की रकम से वंचित कर सकती है.
यह भी पढ़ें – अरे वाह! अब 3 से 13 हजार रुपए में घूम लें दुनिया के ये देश, फिलीपींस-दुबई भी शामिल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.