देश – राष्ट्रपति ने स्वीकार किया केजरीवाल का इस्तीफा, आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी – #INA

दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी आज यानी 21 सितम्बर को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 

इसके साथ ही राष्ट्रपति ने 5 मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। इस संबंध में राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा, ‘शपथ ग्रहण समारोह शनिवार दोपहर बाद या शाम को सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद होने की उम्मीद है।’ 

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि समारोह शनिवार शाम करीब 4.30 बजे हो सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आतिशी अपने मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगी या नहीं।

राष्ट्रपति ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त करने की अनुमति देने के अलावा 5 मंत्रियों को नियुक्त करने की अनुमति भी दी। इस दौरान सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री पद की शपथ लेंगे।

केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर करने को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है, ‘राष्ट्रपति तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी मंत्रिपरिषद का त्याग-पत्र स्वीकार करते हैं। तथापि, वह नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते रहेंगे।’

वहीं आतिशी की शपथ को लेकर जारी अधिसूचना में लिखा है, ‘राष्ट्रपति, सुश्री आतिशी को उनके शपथ ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति करती है।’

केजरीवाल ने मंगलवार को दिया था इस्तीफा

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

केजरीवाल की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल में आतिशी के पास वित्त, राजस्व, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और शिक्षा जैसे 13 प्रमुख विभाग थे। इतने सारे विभागों को संभालने में उनके अनुभव के कारण ही आतिशी को केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुना गया।

वहीं केजरीवाल मंत्रिमंडल में गोपाल राय पर्यावरण, विकास और सामान्य प्रशासन विभाग संभालते रहे हैं जबकि सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, पर्यटन और शहरी विकास विभाग के मंत्री रहे हैं।

कैलाश गहलोत के पास परिवहन, गृह तथा महिला एवं बाल विकास विभाग है, जबकि इमरान हुसैन खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं।

दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत को समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुए स्थान पर शामिल किया जाएगा। आनंद ने अप्रैल में केजरीवाल सरकार से इस्तीफा दे दिया था और ‘आप’ से भी नाता तोड़ लिया था। केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं था।

सिर्फ कुछ महीनों का होगा नए सीएम का कार्यकाल

बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल सात सदस्य हैं। नई मुख्यमंत्री और नए सदस्यों का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे।

 

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button