देश – Goa: गोवा में घट रही है टूरिस्टों की संख्या, विधायकों ने डीजीपी से की मुलाकात #INA
गोवा के भाजपा विधायकों ने गोवा के पुलिस प्रमुख से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस चीफ को बताया कि पर्यटक पुलिस द्वारा बार-बार रोके जाने से परेशान हैं. बता दें, गोवा प्राकृतिक खूबसूरतियों से पूर्ण एक राज्य है. यहां के समुद्री तट और नाइटलाइफ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. गोवा के वाटर स्पॉर्ट्स सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से गोवा का पर्यटन उद्योग काफी संघर्ष कर रहा है. क्योंकि गोवा आने वाले पर्यटकों और खासकर विदेशी पर्यटकों में कमी दर्ज की गई है.
ऐसा क्यों हो रहा है, इस मामले में गोवा के स्थानीय विधायकों का मानना है- पुलिस खासकर ट्रैफिक पुलिस. गोवा के विधायकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस पर्यटकों को परेशान करती है. बता दें, गोवा पुलिस चीफ से मिले विधायकों में भाजपा माइकल लोबो, केदार नाइक और डेलिलाह लोबो शामिल थे.
पुलिस प्रमुख से क्या बोले विधायक
विधायकों ने पुलिस प्रमुख को बताया कि दस्तावेज पूरे होने के बावजूद बाइक चलाने को पर्यटकों को खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस रोकती है. बेवजह की रोका-टोकी से पर्यटकों को देरी होती है, उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ जाता है. इन सबके साथ पर्यटकों को मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ती है. इससे पर्यटकों का अनुभव बेकार होता है. पुलिस का यह रवैया गोवा की पर्यटक-अनुकूल छवि को नुकसान पहुंचा रहा है.
पुलिस चीफ से मिलने के बाद विधायकों ने बताया कि हमने डीजीपी को एक पत्र सौंपा है. अगर कोई स्पष्ट उल्लंघन होता है तो पर्यटकों को रोकना चाहिए. हमें एक सिस्टम बनाने की जरूरत है, जिससे पर्टयकों को एक ही बार रोका जाए. विधायकों ने बताया कि ओल्ड गोवा से मंगेशी तक पर्यटकों को कम से कम नौ बार रोका जाता है. वहीं, बागा से कलंगुट और कैंडोलिम तक पर्यटकों को छह बार रोका जाता है.
गोवा के पर्यटन उद्योग पर आर्थिक असर
विधायकों का कहना है कि गोवा का पर्यटन विभाग पहले से ही कम फुटफॉल से परेशान है. विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी गिरावट आई है. इससे स्थानियों, होटलों और व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. गोवा पुलिस ने पिछले साल पर्यटकों से लाखों रूपये जुर्माने के वसूले, इसे वजह से सैलानियों को लग रहा है कि इनकी सिर्फ पैसे कमाने की योजना है.
सिस्टम बदला जाए, मुख्यमंत्री को जानकारी देंगे विधायक
विधायकों की मांग है कि पुलिस को चेकिंग सिस्टम में बदलाव किया जाए. क्यूआर सिस्टम लागू करने का सुझाव दिया गया है. जिससे पुलिस आसानी से पर्यटकों के दस्तावेज चेक कर पाएगी. उन्हें बार-बार रोका नहीं जाएगा. इससे पर्यटकों का अनुभव बेहतर होगा. विधायकों का कहना है कि वे सीएम को भी इसकी जानकारी देंगे. क्योंकि, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आश्वस्त किया था कि पर्यटकों को परेशान नहीं किया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.