देश – मस्जिद क्यों नहीं बचा रही कांग्रेस, 'ऑल आइज ऑन हिमाचल मुस्लिम' हो गया ट्रेंड – #INA

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सांप्रदायिक माहौल तनावपूर्ण है। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक मस्जिद को लेकर हुए विवाद ने ठंडी और खूबसूरत वादियों को गरम कर दिया है। सिर्फ हिमाचल नहीं बल्कि पूरे देश में कई दिनों से इसकी चर्चा हो रही है। मुस्लिम समाज का एक वर्ग सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर सवाल उठा रहा है, जिसकी वहां सरकार है। एक्स पर ‘ऑल आइज ऑन हिमाचल मुस्लिम’ ट्रेंड कर रहा है।

सोमवार सुबह 10 बजे तक ‘एक्स’ पर 40 हजार से अधिक लोग इस हैशटैग के साथ पोस्ट कर चुके थे। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिस पठान समेत कई लोग कुछ खास तस्वीरों को साझा कर रहे हैं। वारिस पठान ने मस्जिद के सामने दो बुलडोजर वाली एक तस्वीर साझा की है, जिस पर ‘ALL EYES ON HIMACHAL MUSLIM’ लिखा है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर बहुत से मुस्लिम यूजर्स कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं। अब्दुल माजिद शेख नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘विपक्षी नेता राहुल गांधी के पास सारी दुनिया की नफरत का जवाब देने का टाइम है बस अपनी ही पार्टी के शासित प्रदेश हिमाचल में मुस्लिम विरोधी चल रहे एजेंडे पर मुंह में दही जम जाती है। मोहब्बत की दुकान फिलहाल मुसलमानों के लिए बंद है!’

अंसार इमरान एसआर नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश में खुलेआम मुसलमानों की मस्जिदों को ध्वस्त करने का उद्घोष हो रहा है, मुसलमानों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है, मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार के नारे लगाए जा रहे हैं मगर… मुहब्बत की दुकान द्वारा नफरती मुहिम को मौन समर्थन है!’ गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर ‘मोहब्बत की दुकान’ चलाने की बात कहते हैं।

इमरान वारसी ने कहा, ‘जिस तरीके से हिमाचल के मुसलमानों को वहां की मस्जिदों को कांग्रेस सरकार के विधायक/मंत्री टारगेट कर रहे हैं उसको देखकर ये सबित हो गया कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिकता है,और बीजेपी/कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है। दोनों एक ही है!’ फुरकान अहमद नाम के यूजर ने लिखा, कांग्रेस की सरकार में मस्जिदों को गिराया जा रहा है ,राहुल गांधी की खामोशी बताती है कि उनका सेक्युलरिज्म सिर्फ दिखावा है। मुसलमानों को उनके घरों से निकाला जा रहा है, और ये ‘भारत जोड़ो’ वाले नेता तुम्हारे बर्बादियों का तमाशा देख रहा!’

क्या है पूरा विवाद
दरअसल पिछले दिनों संजौली की एक मस्जिद को अवैध बताते हुए हिंदुओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। कई दिनों तक शिमला से संजौली तक हंगामा होता रहा। हिमाचल सरकार के एक मंत्री ने भी विधानसभा में इसे अवैध बताया। इस बीच मस्जिद प्रबंधन ने कहा कि वह अवैध हिस्से को खुद ही गिराने के लिए तैयार हैं। संजौली के बाद हिमाचल के अन्य शहरों में भी कुछ मस्जिदों को अवैध बताते हुए उन्हें गिराने की मांग की जा रही है।

 

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button