देश – लेबनान में हिज्बुल्लाह के 300 ठिकानों पर इजरायली स्ट्राइक में मौत का आंकड़ा 270 पार; 1000 घायल – #INA

गाजा में जारी युद्ध के बीच इजरायल ने पड़ोसी देश लेबनान में हिज्बुल्लाह आतंकियों के 300 ठिकानों पर एकसाथ स्ट्राइक की है, जिसमें अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के खिलाफ दबाव बढ़ाते हुए लेबनान में 300 ठिकानों पर हमले किए हैं। वहीं, लेबनान ने शुरुआती दावे में कहा कि इन हमलों में 100 लोग मारे गए हैं। इजरायल के डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि सोमवार सुबह 6:30 (स्थानीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे) से सुबह 7:30 बजे के बीच हिज्बुल्लाह के 300 ठिकानों पर मिसाइल और रॉकेट से 150 हमले किए गए हैं।

इजरायल की सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तस्वीर जारी करते हुए घोषणा की कि सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय से अतिरिक्त हमलों को मंजूरी दे रहे हैं।

हिजबुल्लाह आतंकियों के खिलाफ पिछले एक साल से चल रही लड़ाई में यह सबसे घातक हवाई हमलों में से एक है। हलेवी और दूसरे इजराइली नेताओं ने आने वाले दिनों में हिजबुल्लाह के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है। उधर, लेबनान ने इजरायली हमलों के देखते हुए देशभर के सभी स्कूलों-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद करा दिया है।

ये भी पढ़े:गांव छोड़ दें, लेबनान के लोगों से बोला इजरायल; हिजबुल्ला पर अटैक फिर शुरू
ये भी पढ़े:गाजा जैसा होगा लेबनान का हाल; इजरायल की चेतावनी- छोड़ दो हिजबुल्लाह के ठिकाने
ये भी पढ़े:सिनवार भी मारा गया? इजरायल क्यों नहीं कर पा रहा यकीन, मोसाद को काम पर लगाया
ये भी पढ़े:कैमरे लेकर दफ्तर से निकलो, अल जजीरा के ऑफिस को इजरायली सैनिकों ने करवाया बंद

जब इजरायल हमले कर रहा था, तब इजरायली अधिकारियों ने उत्तरी इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने की सूचना दी, जिसमें लेबनान की ओर से रॉकेट हमला किए जाने की चेतावनी दी गई थी। इजरायल ने सोमवार को दक्षिण लेबनान के निवासियों से अपील की थी कि वे अपने घरों को खाली करके चले जाएं। इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्ला ने वहां हथियार जमा कर रखे हैं और उसने भयावह हमलों की चेतावनी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमले से पहले इजरायल की ओर से लेबनान के लोगों के फोन पर बतौर अलर्ट रिकॉर्डेड मैसेज भी भेजा गया था।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button