देश – ऋषभ पंत और एमएस धोनी में कौन बेहतर? पाकिस्तानी दिग्गज ने 2 उदाहरण से किया क्लियर – #INA

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की। उन्होंने चेन्नई में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट में शतक ठोका। यह उनके टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी थी। दिसंबर 2022 के बाद पंत का सबसे लंबे फॉर्मेट में पुराना अवतार नजर आया। उन्होंने टेस्ट में बतौर विकेटकीपर भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। चेन्नई टेस्ट के बाद से 26 वर्षीय पंत की पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर धोनी से जमकर तुलना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी अब इसपर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि दोनों की अभी तुलना नहीं जा सकती है। उन्होंने धोनी को बेहतर करार दिया। बासित ने 2 उदाहरण देकर क्लियर किया।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”पता नहीं किस तरह आप लोगों के जेहन में यह बात आ जाती है कि पंत, धोनी से बेहतर है। धोनी लीडर थे। उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताए हैं। धोनी ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जिताए हैं। पंत अभी परफॉर्म कर रहा है। उसे खेल पर फोकस करने दो। मैं आपको छोटी सी दो मिसाल देता हूं, जिससे क्लियर हो जाएगा। क्या आप विराट कोहली की तुलना शुभमन गिल से करेंगे? सब बोलेंगे नहीं। इस टाइम धोनी आईपीएल के अलावा कोई क्रिकेट नहीं खेलते। धोनी जब भी ग्राउंड में आते हैं तो तालियां बता देती हैं कि उनका कितना क्रेज है। उसी ग्राउंड में पंत भी आ जाएं तब आप खुद देख लें।”

यह भी पढ़ें- पंत और धोनी की तुलना पर ये बात हजम करने को तैयार नहीं कार्तिक, बोले- जल्दबाजी मत कीजिए क्योंकि…

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ”पंत ने जो परफर्मेंस हाल में दी है, उसे जारी रखने दें। जब पंत अपने करियर के आखिर में होगा तब उसकी तुलना की जाएगी। अभी तुलना नहीं करनी चाहिए। धोनी लीडर थे।” बासित भारत में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाए जाने के सिस्टम से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ”भारत में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और फिर एमएस धोनी जैसे कप्तान आए। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया। भारत में एक प्रॉपर सिस्टम चल रहा है। पाकिस्तान में क्या होता है कि कप्तान ही प्लेयर को आगे बढ़ने नहीं देता। कप्तान को डर रहता है कि कहीं उसकी जगह न चली जाए। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट में बहुत फर्क है। यह कड़वी सच्चाई है।”

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button