देश – अमीरात एयरलाइंस के विमान में अचानक निकलने लगा धुंआ, 280 लोगों को लेकर दुबई जा रही थी फ्लाइट #INA

Emirates Airlines Flight: चेन्नई एयरपोर्ट बुधवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एमिरेट्स एयरलाइंस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगा. ये विमान कुछ देर बाद ही उड़ान भरने वाला था. लेकिन टेकऑफ से पहले विमान के इंजन से अचानक से धुंआ निकलने लगा. ये देखकर एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद करीब 10 मिनट तक विमान से धुंआ निकलता रहा. यह देखकर फ्लाइट में बोर्डिंग कर रहे यात्री घबरा गए. इस दौरान क्रू मेंबर्स और एयरपोर्ट स्टाफ भी परेशान हो गया. बताया जा रहा है कि विमान में करीब 300 यात्री सवार थे जो चेन्नई से दुबई जा रहे थे. 

उड़ान भरने से पहले ही निकलने लगा धुंआ

जानकारी के मुताबिक, विमान में एयरपोर्ट पर धुंआ निकलने लगा. इस विमान को कुछ ही देर बाद उड़ान भरनी थी, विमान में ज्यादातर यात्री पहुंच चुके थे. लेकिन उड़ान से पहले ही विमान से धुंआ निकलने लगा. टेकऑफ से ठीक पहले विमान में आई तकनीकी खराब के चलते बड़ा हादसा टल गया और करीब 300 लोगों की जान बच गई.

एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने मौके पर फायर ब्रिगेड भेजकर इंजन में लगी आग पर काबू पाया. इसके बाद टेक्निकल टीम ने विमान के इंजन में आई गड़बड़ी को ठीक किया. तब कहीं जाकर आधे घंटे की देरी से विमान ने उड़ान भरी. हालांकि एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने विमान में तकनीकी खामी की कोई जानकारी नहीं दी. बताया जा रहा है कि ये घटना रात करीब सवा नौ बजे घटी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button