देश – Kangana Ranaut: कृषि कानून वाले बयान का कंगना रनौत ने मारी पलटी, जानें अब क्या कह डाला #INA

भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने अपने यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि मैंने कृषि कानूनों के संबंध में अपनी पार्टी के साथ हूं. मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. कंगना ने वीडियो में कहा कि मैंने हाल में एक सवाल का जबाव देते हुए कहा था कि किसानों को पीएम मोदी से कृषि कानून लागू करने का निवेदन करना चाहिए. मेरी बातों ने बहुत लोगों को निराश किया है. 

कंगना ने आगे कहा कि मुझे ध्यान देना होगा कि मैं अब सिर्फ कलाकार ही नहीं हूं. मैं अब भाजपा कार्यकर्ता भी हूं. मेरे विचार अपने नहीं होने चाहिए. मेरे विचारों में पार्टी का स्टैंड होना चाहिए. अगर मैंने किसी को भी अपने शब्दों या फिर सोच से निराश किया है तो मुझे बहुत अधिक खेद है. मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. 

क्या बोलीं थीं कंगना रनौत, जिस पर हुआ विवाद

अपने लोकसभा क्षेत्र में एक दिन पहले कंगना ने मीडिया से बात की थी. इस दौरान, उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी द्वारा वापस लिए गए तीनों कृषि कानूनों को लागू किया जाना चाहिए. खुद किसानों को इसकी मांग करनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि मुझे यह विवादास्पद लगता है. किसान देश के विकास के स्तंभ हैं. मेरी अपील है कि किसान अपने भले के लिए दोबारा कानून की मांग करें

भाजपा ने दी थी सफाई

कंगना के बयान के बाद भाजपा ने सफाई दी थी. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कंगना की टिप्पणी पार्टी के विचार को नहीं दर्शाती है. वह कंगना के व्यक्तिगत बयान हैं. भाजपा ने रनौत को भाजपा की ओर से कुछ भी कहने के लिए अधिकार नहीं दिए हैं. भाजपा का कृषि बिल के बारे में ऐसा कोई दृष्टिकोण नहीं है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button