ICC Test Rankings: टॉप 10 में ऋषभ पंत की दमदार एंट्री, जायसवाल और मजबूत, रोहित और विराट को बड़ा नुकसान #INA
ICC Test Rankings: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट के बाद रिलीज हुई आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने जहां अपनी दमदार उपस्थिति बनाई हुई है वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है. विराट टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. विराट के साथ ही बाबर आजम भी टॉप 10 से बाहर हैं जबकि रिजवान टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
पंत की दमदार एंट्री, जायसवाल मजबूत
लगभग 2 साल बाद टेस्ट खेलने उतरे ऋषभ पंत ने अपने वापसी टेस्ट में ही दमदार बैटिंग करते हुए आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दमदार एंट्री की है. चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 109 रन बनावे वाले पंत 731 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं.वहीं यशस्वी जायसवाल पहली पारी में लगाए 56 रन की मदद से टेस्ट रैंकिंग में 1 स्थान उपर चढ़ते हुए 5 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वे टॉप रैंक भारतीय बैटर हैं.
रोहित और विराट को नुकसान
चेन्नई टेस्ट में रोहित और विराट का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. रोहित पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बना सके थे. खराब प्रदर्शन का उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है. वे 5 स्थान नीचे गिरते हुए 10 वें स्थान पर जा पहुंचे हैं. विराट कोहली भी चेन्नई टेस्ट में 6 और 17 का स्कोर कर सके थे. उनकी रैंकिंग में भी गिरावट आई है. वे भी 5 स्थान नीचे जाते हुए टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और 12 वें स्थान पहुंच गए हैं.
ICC Test Rankings: टॉप 12 बल्लेबाज
- जो रुट
- केन विलियमसन
- डेरिल मिचेल
- स्टीव स्मिथ
- यशस्वी जायसवाल
- ऋषभ पंत
- उस्मान ख्वाजा
- मोहम्मद रिजवान
- मार्नस लाबुशेन
- रोहित शर्मा
- बाबर आजम
- विराट कोहली
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा फैंस का दिल, हाथ मिलाने से किया इनकार, देखें वायरल वीडियो में कोहली ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में अश्विन लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन दिग्गजों को छोड़ सकते हैं पीछे
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा के नाम होगी ये उपलब्धि, सिर्फ 2 भारतीय के नाम ये रिकॉर्ड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.