Best Mobile Phone Under 50000: वनप्लस, सैमसंग जैसे धांसू ब्रांड के ये फोन पूरी दुनिया में मचा रहे अपना भौकाल, फीचर्स दमदार #INA
Best Mobile Phone Under 50000: 50 हजार के रेंज में आप अपने लिए एक अच्छा-सा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको इस रेंज में मिलने वाले टॉप फीचर्स स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. इनकी रेटिंग काफी अच्छी है. ये पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले स्मार्टफोन हैं. बैटरी लाइफ की बात करें, तो इनमें आपको लॉन्ग टाइम बैटरी बैकअप मिलेगा. आजकल सभी लोग फोन में कैमरा क्वालिटी पर बेहद ध्यान दे रहे हैं. वनप्लस, सैमसंग और रियलमी जैसे अमेजिंग ब्रांड के इन स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी भी शानदार है. इनमें आप 50 मेगा पिक्सल तक के पिक्चर क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं.
शानदार कैमरा क्वालिटी वाले ये स्मार्टफोन वीडियो रिकॉर्डिंग, व्लॉगिंग या फिर रिल्स बनाने के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन हैं. इनमें आपको 4K पिक्चर क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी. 3840 x 2160 पिक्सल की पिक्चर रिजॉल्यूशन में वीडियो शूट होंगे. अगर आपका यूट्यूब चैनल है, तो दमदार कैमरा और साउंड क्वालिटी वाले इन स्मार्टफोन को आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए भी यूज कर सकते हैं. मिड प्राइस रेंज में आने वाले ये Best Mobile Under 50000 12जीबी और 16जीबी रैम मैमोरी के साथ आते हैं. इनकी स्टोरेज कैपेसिटी 256जीबी से 512जीबी रोम की है. इसी क्रम में आइए जानते हैं कि टॉप ब्रांड के कौन-कौन से स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल हैं.
Best Poco Phone In India बजट फ्रेंडली रेंज में लें हाई फीचर्स वाला फोन
Best Mobile Phone Under 50000 परफॉर्मेंस दमदार और बैटरी लाइफ धुआंधार
आजकल मार्केट में इतने सारे ब्रांड के स्मार्टफोन आने लगे हैं कि कौन-सा फोन हमारे लिए सही रहेगा, यह समझना हमारे लिए मुश्किल हो गया है. कई लोग वनप्लस फोन के फैन हैं, तो कोई सैमसंग का दिवाना है. इसलिए यहां हमने फीचर्स के आधार पर टॉप 5 स्मार्टफोन को लिस्ट किया है, जो 50 हजार रुपये के रेंज में मिल रहे हैं. इन स्मार्टफोन को आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑर्डर कर सकते हैं.
1. OnePlus 12R (Iron Gray, 16GB RAM, 256GB Storage)
ज्यादातर लोग डार्क कलर शेड का स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं. क्योंकि इन्हें मेंटेन करना आसान होता है. डार्क कलर के फोन पर स्क्रैच का पता नहीं चलता. साथ ही अगर ये गंदे हो जाएं या फिर इनपर चेल वगैरह का निशान लग जाए, तो ये आसानी से साफ हो जाते हैं. अगर आप भी डार्क कलर शेड का स्मार्टफोन पसंद करते हैं, तो आयरन ग्रे कलर का यह फोन ले सकते हैं. Best Smartphone Under 50000 के रेंज में मिल रहा यह फोन 16जीबी रैम और 256जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है.
इसका ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS है. स्नैपड्रैगन सीपीयू इसे शानदार परफॉर्मेंस देती है. फास्ट स्पीड पर आप इस स्मार्टफोन को यूज कर सकते हैं. सालभर तक इसमें आपको फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है. इसके सुपर ब्राइट टेक्नोलॉजी में आपको डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी मिलती है. 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ इस फोन पर अंधेरे में भी काम किया जा सकता है. OnePlus 12R (Iron Gray, 16GB RAM, 256GB Storage) Price: Rs 45,998
2. Samsung Galaxy A55 5G
सैमसंग गैलेक्सी नाम तो सुना ही होगा! जी हां, इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और बिल्ड क्वालिटी दोनों इतनी दमदार है कि यूजर्स इसे भर-भरकर प्यार देते हैं. इसमें आपको कई आकर्षक डिजाइन के स्मार्टफोन मिलते हैं. A55 मॉडल का यह सैमसंग गैलेक्सी फोन नेवी ब्लू कलर का है और इस Best Mobile Under 50000 में आपको 12जीबी रैम मैमोरी और 256जीबी रोम मैमोरी की स्टोरेज कैपेसिटी मिल रही है. इस स्मार्टफोन का फ्रेम मेटल मटेरियल का है. फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
इस स्मार्टफोन से आप रात में भी अच्छी पिक्चर क्वालिटी और लाइटनिंग में फोटोग्राफी कर सकते है. क्योंकि इसमें नाइटोग्राफी मोड है. IP67 के साथ यह वाटर रेजिस्टेंट फोन है. इसपर गोरिल्लाग्लास लगा हुआ है. इसकी डिस्प्ले 6.6 इंच की है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलता है. Samsung Galaxy A55 5G Price: Rs 45,999
3. Xiaomi 14 CIVI
अगर आपको हाई कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन सस्ते दाम में चाहिए, तो आप 50 मेगा पिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला यह शाओमी का फोन ले सकते हैं. इसमें दो 50 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लगा है. एक 12 मेगापिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन अल्ट्रावाइड कैमरा है. इस स्मार्टफोन में हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है. 3 गीगाहर्ट्ज की मैक्सिमम स्पीड यह Best Smartphone Under 50000 काम करता है.
शैडो ब्लैक कलर के इस स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 256जीबी रोम की है. 32 मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरा से, इसमें आप अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. इसकी डिस्प्ले साइज 6.5 इंच की है. यह स्मार्टफोन 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें आपको 68 बिलियन कलर ऑप्शन मिलेंगे. Xiaomi 14 CIVI Price: Rs 38,449
यह भी पढ़ें: DSLR जैसी पिक्चर क्वालिटी के लिए Best Apple iphone 2024 का लिस्ट ये रहा
4. realme GT 6T 5G
रियलमी के स्मार्टफोन ने पिछले कुछ सालों में मोबाइल इंडस्ट्री में अच्छी जगह बनाई है. इसके सभी स्मार्टफोन मॉडल्स को यूजर्स पसंद करते हैं. इस ब्रांड के स्मार्टफोन की खासियत यह होती है कि ये बजट फ्रेंडली रेंज में लॉन्ग टाइम ड्युरेबल यानी कि लंबे समय तक चलने वाले स्मार्टफोन ऑफर करते हैं. Best Mobile Phone Under 50000 के रेंज में इस ब्रांड में आपको कई लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स का फोन मिलता है.
बात करें, रियलमी GT 6T 5G मॉडल के इस फोन की तो यह भारत का पहला 7+ जेनरेशन का स्मार्टफोन है. इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है. 10 मिनट में यह फोन 50% चार्ज हो जाता है. गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें लार्जेस्ट कूलिंग सिस्टम है. इस फोन पर आप AI मॉडल्स को भी चला सकते हैं. realme GT 6T 5G Price: Rs 38,998
5. OnePlus 12R (Cool Blue, 16GB RAM, 256GB Storage)
वनप्लस का यह फोन फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस देता है. इसमें स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 256जीबी रोम की है. यह स्मार्टफोन इनबिल्ट कूलिंग सिस्मट के साथ आता है, जिससे फोन में हीटिंग की समस्या नहीं होती है. इसका डिस्प्ले प्रिस्टिन डिजाइन का है और इसमें एक्वा टच सर्विस दी गई है. डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी की मदद से इस Best Mobile Under 50000 के प्रोडक्ट में आपको इमर्सिव विजुअल क्वालिटी मिलती है. इसकी डिस्प्ले सुपर ब्राइटनेस वाली है.
फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. अल्ट्रा वाइड कैमरा 112 डिग्री तक की कवरेज देता है. अल्ट्रा क्लीयर इमेज क्वालिटी को आप इस स्मार्टफोन में अनुभव कर सकते हैं. इसकी बैटरी 5500 mAh की है. सिंगल चार्ज में इस फोन को पूरे दिन यूज किया जा सकता है. लंबे समय तक यूज करने के लिए यह अच्छा फोन है. OnePlus 12R (Cool Blue, 16GB RAM, 256GB Storage) Price: Rs 45,998
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.