देश – इस वंदे भारत की सफर में सन्नाटा, नहीं मिल रहे यात्री; 80% सीटें रहीं खाली – #INA
Vande Bharat News: देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत आए दिनों सुर्खियों में रहती है। इस ट्रेन को लेकर रेलवे भी काफी उत्साहित है। रेलवे द्वारा इस ट्रेन का परिचालन अलग-अलग रूटों पर किया जा रहा है। अलग-अलग रूटों पर इस ट्रेन के चलने से यात्रियों में भी एक नया जोश है। ज्यादातर वंदे भारत ट्रेनें अपने सफर में फुल रहती हैं लेकिन हाल ही में शुरू की गई सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत यात्रियों की कमी से जूझ रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन में 80% से ज्यादा सीटें खाली रह रही हैं, जिससे रेलवे अधिकारी हैरान हैं। यह तेलंगाना में पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है जिसे 16 सितंबर को विदर्भ और तेलंगाना के औद्योगिक केंद्रों जैसे रामागुंडम, काजीपेट और सिकंदराबाद को जोड़ने के लिए शुरू किया गया था।
ट्रेन नंबर 20102 वंदे भारत एक्सप्रेस की 1,440 में से 1,200 सीटें खाली रह रही हैं जिससे इसकी ऑक्यूपेंसी सिर्फ 20% रह गई है। रविवार को ट्रेन के रवाना होने से कुछ घंटे पहले 1,200 सीटें खाली थीं। खास बात ये है कि एग्जीक्यूटिव क्लास की 88 सीटों में सिर्फ 10 पर ही लोगों ने बुकिंग की थी।
इसके उलट हैदराबाद से बेंगलुरु चेन्नई और विशाखापत्तनम जाने वाली वंदे भारत ट्रेनों में भारी मांग देखी जा रही है, जहां इन रूट के ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 90% से 100% के बीच है। विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तो सोमवार को टिकटें वेटिंग लिस्ट में थीं जिससे इन ट्रेनों की लोकप्रियता साफ दिखती है।
बात करें सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की तो यह ट्रेन 7 घंटे 15 मिनट में अपनी यात्रा तय करती है। इस ट्रेन में दो एग्जीक्यूटिव और 18 चेयर कार कोच हैं जिनमें कुल 1,440 सीटें हैं। यह ट्रेन काजीपेट, रामागुंडम, बल्हारशाह, चंद्रपुर और सेवाग्राम जैसे स्टेशनों पर रुकती है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यात्रियों की कमी ऐसे ही बनी रही तो ट्रेन के कोचों की संख्या घटाकर 20 से 8 कर दी जाएगी। ऐसा करने से इस ट्रेन में करीब 500 सीटें ही रह जाएंगी।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.