हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, इस दिन होगा कार्यक्रम #INA
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा ने चुनाव जीतकर अपना परचम लहराया. भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दशहरा के बाद हो सकता है. सूत्रों द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट के गठन में जाति और क्षेत्रीय समीकरण जैसे फैक्टर्स पर भी विचार किया जा सकता है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद राज्य में नई सरकार के मुखिया के रूप में अपने संभावित शपथ ग्रहण से पहले नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.
बीजेपी के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक हो सकती है. नई कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी इसे लेकर सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व पर टिकी हैं. हरियाणा की नई सरकार में नायब सिंह सैनी समेत अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, नायब सैनी फिर से सीएम बनेंगे. उन्होंने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
13 पद हैं खाली
हरियाणा में 13 पद खाली हैं, जिनके लिए बीजेपी 11 नए चेहरे तलाश रही है, क्यों कि सिर्फ महिपाल ढांडा और मूलचंद शर्मा ही अपनी सीटें बचाने में कामयाब हो सके, बाकी सभी मंत्री चुनाव हार गए. बीजेपी के लिए हरियाणा की नई सराकर में जातिगत समीकरणों और समुदायों को बैलैंस करना आसान नहीं होगा.
कुछ ऐसी है रणनीति
हालांकि पिछले कुछ दिनों में पार्टी ने यह काम सफलतापूर्वक किया है. हरियाणा में भी बीजेपी छत्तीसगढ़ जैसी रणनीति अपना सकती है. यहां पर बीजेपी के पास 9 दलित, 8 पंजाबी, 7 ब्राह्मण 6-6 जाट और यादव से विधायक हैं. पार्टी में अब गुर्जर, राजपूत, वैश्य और एक ओबीसी नेता भी है.पंजाबी मूल के आठ विधायकों में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर मार्च में नाराज हो गए थे. वह एक बार फिर से सीएम पद की चाहत देश के सामने रख चुके हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.