देश- उन्हें गिरफ्तार किया जाए… AIMIM और उसके नेता पर क्यों भड़के जयराम ठाकुर? जानें पूरा मामला- #NA
शिमला की संजौली मस्जिद.
हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है .एक विवाद खत्म नहीं होता है कि दूसरा आ जाता है. शिमला स्थित संजौली मस्जिद एक बार फिर से सुर्खियों में है. एआईएमआईएम के नेता शोएब जमई ने मस्जिद का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो में शोएब भड़काऊ बयान दे रहे है, जिसको लेकर विवाद हो गया है. इसको लेकर उनके ऊपर केस भी दर्ज हो गया है.
इसी वीडियो पर मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ओवैसी की पार्टी एक समुदाय तक सीमित है और यह लोग उसी समुदाय के लिए आवाज उठाते है. यह लोग ऐसे बयान देते हैं जिससे पूरे देश का माहौल खराब होता है. मुझे पता चला है कि उनकी पार्टी के एक नेता यहां शिमला आए थे और मस्जिद का वीडियो बना कर गए हैं, जबकि मस्जिद को प्रशासन ने सीज किया हुआ है. ठाकुर ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि मस्जिद अवैध है. जमई के बयान की निंदा करते हुए कहा कि हिमाचल शांतिप्रिय लोगों की जगह है, यहां ऐसे लोगों कि कोई जगह नहीं है. उनके ऊपर केस दर्ज किया जाना चाहिए और जेल भेजना चाहिए. मुझे पता चला है कि उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है पर मैं मांग करता हूं कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
#WATCH | Mandi: Former Himachal Pradesh CM & LoP in state assembly Jairam Thakur says, “Owaisi is a party’s leader that is restricted to a community…It is his party that gives controversial statements. A party leader comes to Shima and goes to a Masjid that is sealed since it pic.twitter.com/EPXyMvGHfm
— ANI (@ANI) September 26, 2024
शोएब के इस वीडियो की कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने भी निंदा की. मस्जिद कमेटी ने भी वीडियो पर कहा कि दोबारा शोएब जमई को मस्जिद में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मस्जिद के मौलवी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह क्या करने आए थे. मैंने भी जब वीडियो देखा तब इसकी जानकारी हुई.
क्या है संजौली मस्जिद विवाद
संजौली मस्जिद विवाद की शुरुआत दो पक्ष में लड़ाई के बाद हुई थी. लड़ाई के बाद आरोप लगा कि आरोपी मस्जिद में छिप गए थे. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने संजौली मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे अवैध बताकर मस्जिद को गिराने की बात कही. देखते ही देखते ये मामला ने तूल पकड़ लिया. बाद में पता चला कि मस्जिद का कुछ हिस्सा अवैध है. प्रशासन ने अवैध हिस्से को सीज कर दिया था.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link