ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें कोरियन स्किन केयर रूटीन, घर पर ऐसे बनाएं फेस वाश #INA
Korean skincare routine: आज के समय में हर कोई सुंदर और युवा दिखना चाहता है. इसके लिए लोग न जाने कितने ही उपाय अपनाते हैं. इन दिनों कोरियन स्किन केयर रूटीन (Korean skincare routine) आजकल काफी ट्रेंड में है. इसके पीछे का कारण है एक तो ये ये नेचुरल है. इसमें चावल जैसी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल होता है. वहीं दूसरा कारण है कि ये स्किन को अंदर से साफ करके, एक्ने को निकलने से रोकता है. साथ ही स्किन को क्लियर करता है. इसके रोजाना इस्तेमाल से आप शीशे जैसी साफ और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. यूं तो कोरियन स्किन केयर में चावल के पानी से क्रीम से लेकर क्लींजर सब कुछ बनाया जाता है. आइए आज जानते हैं चावल के पानी का फेस वाश कैसे बनाएं.
चावल के पानी का फेस वाश बनाने के लिए चाहिए ये सामान
-चावल
-पानी
-बेबी फेस वॉश
-बादाम का तेल
-गुलाब जल
चावल का फेस वॉश बनाने का तरीका
-चावल का फेस वॉश बनाने के लिए सबसे पहले रात को चावल को पानी में भिगोकर रख दें.
-इसके बाद सुबह इसी पानी को निकाल लें और इसमें थोड़ा सा चावल मिलाकर इसे पीस लें.
-इसके बाद एक पैन में इसे डालकर अच्छी तरह से पकाएं और इसे पूरा सूखा लें.
-इसके बाद इसे निकाल लें. फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर इसे ढीला कर लें और बादाम का तेल मिला लें.
-अब इसमें बेबी फेस वॉश मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिलाकर एक बॉटल में भर लें.
– इसके बाद आपको करना ये है कि रोजाना रात में सोने से पहले इस फेस वॉश से अपना चेहरा वॉश कर लें.
– आपको लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करना और आप खुद ही अपनी स्किन में इसका असर देखेंगे.
चावल का फेस वॉश लगाने के फायदे
चावल का फेस वॉश लगाने के कई फायदे होते हैं. इससे उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है. इससे सन टैन ठीक होता है. स्किन ग्लास जैसी साफ रहती है. स्किन में फाइन लाइन्स को भी कम करता है. चेहरे की चमक बढ़ाने में मददगार है. ये एक्ने कम करने और चेहरे से दाग-धब्बों को भी साफ करने में मददगार है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें : आंखों को बोल्ड और खूबसूरत दिखाने के लिए ऐसे लगाएं काजल, फॉलो करें ये स्टेप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.