देश – 'IMF से ज्यादा पैसा हम दे देते अगर..', राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को सलाह, सामने रख दी शर्त – #INA
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आईएमएफ के बेलआउट पैकेज पर चल रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए पैसा देती है। उससे भी कम पैसे के लिए पाकिस्तान आईएमएफ की राह तकता है। रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को जितनी भी वित्तीय सहायता मिलती है वह उसका दुरुपयोग ही करता है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत के साथ दोस्ताना संबंध बनाए रखे होते तो हमने पाकिस्तान को पड़ोसी होने के नाते आईएमएफ से बड़ा बेलआउट पैकेज दिया होता।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की थी, जो कि अब 90 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है आज पाकिस्तान आईएमएफ से जितने पैसों की गुहार लगा रहा है, यह उससे कहीं अधिक है।
हम दोस्त बदल सकते है लेकिन पड़ोसी नहीं- राजनाथ सिंह
बांदीपोरा में अपनी चुनावी रैली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे अटल जी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन हम पड़ोसियों को नहीं बदल सकते। आज मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि मेरे पाकिस्तानी दोस्तों आखिर हमारे संबंधों में इतना तनाव क्यों है, हम पड़ोसी हैं कोई भी पड़ोसी को तकलीफ में नहीं देखना चाहता, अगर आपने हमारे साथ अच्छे संबंध रखे होते तो हम ऐसे ही आपकी मदद कर देते।
आतंक के लिए दूसरों से पैसा मांगता है पाक- रक्षामंत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंक की फैक्ट्री चलाने के लिए दूसरे देशों से पैसा मांगता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हालत आज किसी से छिपी नहीं है उसने घाटी को अशांत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। हमारी कश्मीर घाटी में जब इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत को बयाल करने का वाजपेयी जी का सपना पूरा हो जाएगा तो एक बार फिर से हमारा कश्मीर धरती का स्वर्ग बन जाएगा।
आतंक की जड़ हमेशा पाकिस्तान से जुड़ी
रक्षामंत्री ने कहा कि जब भी कोई आतंकी घटना हुई और उसकी जांच की गई तो हमने उसमें पाकिस्तान की संलिप्तता पाई। भारत में जो भी सरकार रही उसने पाकिस्तान को समझाने की कोशिश की है कि आतंकी शिविर बंद कर दो, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। आज जबसे 370 हटाया गया है पाकिस्तान हताशा और निराशा में धंसा हुआ है वह लगातार कोशिश कर रहा है कि कैसे भी करके आतंक को पुनर्जीवित किया जाए।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि कश्मीर घाटी में लोकतंत्र अपनी जड़े जमा पाए। लेकिन आज हमारा देश इतना मजबूत है कि वह अपनी धरती पर पाकिस्तान के किसी भी षड़यंत्र का मुकाबला कर सकता है। अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी हमला होता है तो हम सीमा पार कर जवाब दे सकते हैं।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.