देश – Sabarimala Mandir: इस दिन खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, भगवान अयप्पा के दर्शन करेंगे भक्त #INA

Sabarimala Mandir: केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है. भक्त अपने भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए आतुर हैं, उनका यह इंतजार अब खत्म हो रहा है. सबरीमाला मंदिर के कपाट शुक्रवार शाम पांच बजे खुल जाएंगे. शुक्रवार और शनिवार को सुबह तीन बजे से भगवान के दर्शन की अनुमति होगी. मुख्य पुजारी पीएन महेश नंबूथिरी शाम पांच बजे गर्भगृह खोलेंगे.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोल दिया खजाना, दिवाली के बाद खुशी को कर दी दोगुनी

299 कर्मियों की लगी ड्यूटी

राज्य पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहब ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंदिर का दौरा किया. राजस्व विभाग ने सन्निधानम, निलक्कल और पम्पा में आपातकालीन परिचालन केंद्र खोले हैं. यह केंद्र 299 कर्मियों को मुख्य रूप से तैनात करेंगे. सन्निधानम में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट और कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पम्पा में 144 कर्मचारी और निलाक्कल में 160 कर्मचारी शामिल होंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो-दो बूंदकधारी लुटेरों से अकेले भिड़ गया दुकान का मालिक, लुटने से बचा ली अपनी ज्वेलरी की दुकान; देखें Video

बेस स्टेशनों तैयारियां पूरी हो गई हैं

पिछले सीजन करीब 50 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. अधिकारी इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं. चेंगन्नूर, एट्टुमानूर, कुमिली, एरुमेली और पुनालुर सहित अन्य प्रमुख बेस स्टेशन पर भी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पम्पा बस स्टेशन पर सेवाएं जारी हैं. मकरविलक्कू त्योहार नजदीक आते ही बस सेवाओं में बढ़ोत्तरी करने की योजना है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली नहीं भारत का यह पड़ोसी है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 1900 के पार, तीन माह के लिए शादी पर प्रतिबंध

18 घंटे खुलेंगे सबरीमाला मंदिर

सबरीमाला मंदिर भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए रोजाना 18 घंटे खोले जाएंगे. वर्चुअल तरीके से 70 हजार यात्रियों के दर्शन स्लॉट बुक किए जाएंगे. इसके अलावा, पम्पा, एरुमेली और वाडिपेरियर में 10 हजारसे अधिक काउंटर खोले जाएंगे. यहां ऑन-द-स्पॉट दर्शन के लिए बुकिंग होगी.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो मिनट में चेक करें आपके मोबाइल नंबर पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं, फर्जी नंबर ऐसे ब्लॉक करें

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button